A2

गुरुवार, 26 मार्च 2020

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में हो चुका है। कोरोना है क्या? यह एक वायरस है, जो पिछले दिनों चीन के वुहान शहर में देखने को मिला यह एक संक्रमित करने वाला वायरस हैं।चीन में इसने बहुत बड़ी संख्या में लोगो की जान ली और अब यह धीरे धीरे पूरी दुनिया मे अपने पैर जमा चुका हैं। इसे covid19 नाम दिया गया है।अभी तक इसके उत्तपन्न होने का कारन नही पता चला है कुछ वैज्ञानिक...