A2

शनिवार, 13 जनवरी 2018

ऑडिओबुक्स 


अगर किताबों को पढ़ने की बजाय सुनना चाहते है,तो ऑडिबल डॉट कॉम के इस एप को डाउनलोड कर सकते है।यहाँ से नई रिलीज़ होने वाली बुक,बेस्ट सेलर बुक,साइंस फिक्सन, रोमांस आदि को अपने एंड्राइड डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते है। इसे एजुकेशन और लर्निग टूल्स की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।अगर किसी को पढ़ने में परेशानी होती है, तो ये ऐप उनके लिए भी काफी अच्छी है। यहाँ पर 30 दिनों का फ्री ट्रायल उपलब्ध है।

लिब्रिवोक्स

ऑडियो बुक सुनने के लिए यहाँ भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है।यहाँ से किताबों को डाउनलोड कर सुना जा सकता है।
यह फ्री है इस वजह से आपको यहाँ नई बेस्ट सेलर बुक्स नही मिल पाएगी । वैसे यहाँ पर कई किताबें काफी अच्छी है, जिन पर कॉपीराइट की कोई समस्या नही है।
लिब्रिवोक्स आपको ऑडियो बुक्स डाउनलोड करने का ऑप्शन भी देता है। इसका इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन पर भी कर सकते है।

बुकट्रैक

आप किताब पढ़ते समय मूवी जैसा अनुभव चाहिए तो बुक ट्रैक ऐप डाउनलोड कर सकते है।इसमें साउण्ड इफ़ेक्ट को जोड़ा गया है।यह आवाज़ परिस्थिति के अनुसार बदलती रहती है।उदहारण के तौर पर अगर ई बुक में कोई करेक्टर डोर नोकिंग की आवाज सुनाई देगी। इतना ही नही,अगर ई बुक में किसी करेक्टर का सीन आउटडोर का है।तो आपको पक्षियों की आवाज़ सुनाई देगी।
यहाँ अपने पढ़ने की स्पीड को एडजस्ट कर सकते है,ताकि आपको सही समय पर सही साउंड सुनाई दे।यहाँ हजारों की संख्या में ई-बुक्स पढ़ सकते है।हेडफोन के साथ किताबें पढ़ने का नया एहसास होगा । 

शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

अब आधार एवं मोबाइल सिम कार्ड रि-वेरीफेकेशन प्रक्रिया और आसान हो गई है।सभी टेलीकॉम subuscriber सिर्फ एक नम्बर पर कॉल करके अपने सभी मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते है।ग्राहक आईवईआर सेवा का इस्तेमाल करके अपने घर पर से ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकता है।

कैसे करे लिंक

1- किसी भी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के ग्राहकों को आधार से अपने मोबाइल नम्बर को रि- वेरीफेकेशन करने के लिए अपने फोन से टोल फ्री नंबर 14546 पर डायल करना है। इस नम्बर पर डायल करने के बाद हिंदी और इंग्लिश के विकल्प को चुनने के लिए कहा जायेगा।

2- उसके बाद अपने फोन के कीपैड से 1 नम्बर को दबाकर आधार ओर मोबाइल नम्बर को लिंक करने के लिए मंजूरी देनी होगी।इसके बाद अपना आधार नम्बर डालकर कीपैड से एक नम्बर को दबाकर कंफर्म करना होगा।

3- फिर आपके regesterad मोबाइल नम्बर पर otp भेजा जाएगा। otp को अपने फोन में एंटर करे।इसके बाद मोबाइल ऑपरेटर आपकी मंजूरी लेकर यूआईडीएआई के डेटाबेस से आपका नाम ,फ़ोटो ओर जन्मतिथि जैसी जानकारी को मिलाएगा।

4 - आपका नम्बर जांचने के लिए आईवीआर आपके नंबर की अंतिम चार डिजिट भेजकर कंफेरमेशन मांगेगा । अगर नंबर सही है तो आपको SMS के जरिये otp भेजा जाएगा।

5- अब एक नंबर दबाकर आधार ओर मोबाइल नंबर की री-वेरीफेकेशन प्रक्रिया पूरी कर दे।
अगर आपके पास दूसरा नंबर है तो 2 नंबर को दबाये।इसके बाद आईवीआर