A2

गुरुवार, 15 मार्च 2018

शाओमी ने  अपना मोबाइल रेडमी5A की कीमत में इजाफा किया है। यह रेडमी का इंटर मोबाइल फोन है,जिसकी कीमत भारत मे लांच के समय 4999 रुपये रखी गयी थी। कंपनी की तरफ से कहा गया था जब वो इसकी 5 मिलियन यूनिट्स को बेच देगी तो इसकी कीमत में इजाफा कर दिया जायेगा। कंपनी के मुताबिक शाओमी ने पिछले महीने 1 मिलियन यूनिट की बिक्री की है।अभी इस बात की पुष्टि नही हो...

मंगलवार, 13 मार्च 2018

बहुत दिनों से दांत में दर्द था,जिसकी वजह से में काफी परेशान था तो मैंने शुरुवात में तो सोचा अपने गाँव के डॉक्टर से ही इलाज करवा लू तो में एक चाचा से पूछा कि दांत दर्द हो रहा है। अच्छा डॉक्टर कहा है उन्होंने कहा पास के एक गांव में चला जा वहाँ अच्छा डॉक्टर है।तो में अगले दिन वहाँ चला गया और डॉक्टर से अपनी परेशानी बताई तो उन्होंने मुझे कुछ दवाई दी खाने...