° धनतेरस क्यों मनाया जाते हैं आइए जानते हैंधनतेरस का त्यौहार दीपावली से 2 दिन पहले मनाया जाता है इस त्यौहार में हम नया सामान खरीदना सोना खरीदना या कोई भी नई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है इसके पीछे का कारण क्या है समुद्र मंथन के दौरान जब समुद्र मंथन हो रहा था उस टाइम भगवान धन्वंतरि अपने हाथ में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए और भगवान विष्णु एवं लक्ष्मी अभी...