A2

मंगलवार, 23 जनवरी 2018

वाट्सएप न्यू अपडेट, गैलेक्सी टैब ए 7.0 (2018)

वाट्सएप पर पोस्ट करे इंस्टाग्राम की स्टोरीज

आप जल्द ही अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने वाट्सअप स्टैट्स के तौर पर पोस्ट कर सकेंगे।
इस नए फीचर से वट्सअप यूजर को वाट्सएप पर फोटो,विडियो और जिफ के रूप मै स्टेटस को पोस्ट कर सकेंगे,ये स्टेट्स 24 घण्टे के बाद अपने आप ही डिलीट हो जायेगा ।
वाट्सअप स्टेटस के तौर पर पोस्ट की गयी इंस्टाग्राम स्टोरी भी अन्य वाट्सअप मैसेज की तरह इंक्रेप्टेड होगी।
हाल ही में फेसबुक के सीओ ने घोषणा की थी की रोजाना दुनिया भर में इंस्टाग्राम स्टोरीज़ और वाट्सअप स्टेट्स को 30 करोड़ यूजर इस्तेमाल करते हैं।


           गैलेक्सी टैब ए 7.0  ( 2018 )


सैमसंग ने नया टैब गैलेक्सी ए 7.0 (2018) लॉन्च किया है
इसमें 7 इंच डब्लूएक्सजीए (1280×800 पिक्सल) टीएफटी 
डिस्प्ले दिया गया है। जो गेमिंग और मूवीज देखने के शौकीन लोगो के लिए काफी अच्छा है,।
इसमें 1.5 गीगाहर्टज क्वाड-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल इनबिल्ट स्टोरज दी गयी है, इसकी स्टोरज का आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 200 जीबी तक बढ़ा सकते है।
इसमें 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
इसकी बैटरी 4000 mah  की दी गयी है। कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें वाइ फाई 802.11 बी/जी/एन, वाईफाई डायरेक्ट , ब्लूटूथ 4.0 ,जीपीएस ,एफ एम रेडियो,  वोल्ट और ग्लोनास जैसे फीचर दिए गए हैं।
मेरे हिसाब से सैमसंग ने इसका प्रोसेसर थोड़ा कमजोर रखा है । जबकि बैटरी काफी अच्छी है और कैमरा भी ठीक है अब देखना ये हे इसका प्राइज क्या होगा ।

आपको ये केसा लगा आप मुझे कमैंट्स करे और बताये धन्यवाद।।।😀

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें