नोकिया 6 (2018)
नोकिया मोबाइल बनाने वाली HMD Global ने नोकिया 6 चीन में लॉन्च कर दिया है।
यह पिछले साल लॉन्च हुए मिड रेंज स्मार्टफोन नोकिया 6 का अपग्रेड वेरिएंट है।
इसमें 5.5 इंच फुल Hd आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले हैं।
इसमें स्नैपड्रेगन 630 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम ,32 जीबी स्टोरेज हैं।
फ़ोन में 16 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सल का
Fornt कैमरा दिया गया हैं।
बेटरी 3000 एमएएच की दी गयी है।
टीवी सुनेगा आपकी हर बात
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 9 जनवरी से अमेरिका के लॉस वेगास में शुरू होने वाले इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2018 में आर्टिफीसियल intelligence पर आधारित आवाज से चलने वाला टेलीविजन पेश करेगी, जिसमे ओएलइडी टीवी थिनक्यु और सुपर अल्ट्रा HD थिनक्यू शामिल है।
कंपनी प्रीमियम टीवी के 2018 ऐडीसन का खुलासा करेगी।
नयी टीवी डीपथिन क्यू में गुगल अस्सिस्टेंट भी होगा,जिसमे आवाज से टीवी चलाना या इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स टेक्नोलॉजी से चलने वाले अन्य होम अप्लाएसेज को जोड़ना शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें