A2

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

रेडमी नोट 5,रेडमी नोट 5प्रो भारत में लॉन्च क्या है फीचर्स देखे। Redmi note 5, Redmi note5 pro features

शाओमी ने भारत में अपने दो नए फोन लॉन्च किए है।ये स्मार्ट फोन बुधवार को लॉन्च किए गए रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्च किए है। इनमें रेडमी नोट 5, 2017 में आये रेडमी नोट 4 का अपग्रेड वर्जन है,
इसके अलावा रेडमी नोट 5 प्रो में अपग्रेड वर्जन स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दिया गया है। इस बजट के स्मार्ट फोन में ये पहला तरह का वर्जन दिया गया है। इसका डिस्प्ले 6 इंच का  फुल स्क्रीन दिया गया है। इसमें आई फोन x जैसे ड्यूल वर्टिकल कैमरा फ़ीचर भी दिया गया है, अब हम आगे जानते है और फीचर्स के बारे में---
  फुल HD डिस्प्ले ---
रेडमी नोट प्रो में 5.99 इंच का फुल HD(1080×2160) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसका इसमें 2.5डी कवर्ड गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। नोट 5 प्रो में पहले फ़ोन की अपेक्षा 12 प्रतिशत बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, यह फोन बेजल लेस है,इसमें डिस्प्ले के ऊपर और नीचे काफी कम खाली जगह है।

फेस अनलॉक और ब्यूटी फाई 4.0

ब्यूटी फाई शाओमी का इमेज इन्हेसिंग सॉफ्टवेर हे जो भारतीयों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। रेडमी नोट 5 प्रो में फेसिअल को पहचानने वाला फीचर्स है जो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित है। शाओमी ने दावा किया है कि इसका फेस अनलॉक फीचर्स 0.2 सेकंड में लॉक खोलने में सक्षम है।

बैटरी लाइफ-

इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग नहीं दिया गया है इसके चार्जर टाइप सी का दिया गया है।कंपनी का दावा है इसमें 14 घण्टे का वीडियो और 8 घण्टे का एक्सपीरिएंस ले सकते है। यह एंड्राइड ओपरेटिंग सिस्टम 7.9 पर चलता है। ओरियो का अपडेट भी रेडमी शायद कुछ दिनों में दे सकता है। इसके अलावा इसमें बैटरी के तापमान को कम रखने के लिए थर्मल सीट दी गयी है जो बैटरी के तापमान को सामान्य रखती है। और परफॉर्मेंस बना रहता है।

सेल्फ़ी कैमरा, ड्यूल कैमरा

रेडमी नोट 5 प्रो में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हे, इसमें 12 मेगापिक्सल  कैमरा है,जिसमे सोनी  आईएमएक्स  485 सेंसर है जो अच्छी फोटो लेने में समर्थ है। दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमे सैमसंग कलर सेंसर दिया गया है।

ओपरेटिंग सिस्टम

इसमें स्नैपड्रेगन 636 चिपसेट रेडमी नोट 5 प्रो में दिया गया है। इसमें 630 चिपसेट की अपेक्षा 40 प्रतिशत तक फोन की स्पीड बढ़ जाती है,।
इसमें 4/6 जीबी रैम  के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जो इस फोन के expriance को और ज्यादा मजेदार बनता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें