A2

बुधवार, 1 अगस्त 2018

 श्रावण मास में हरियाली तीज श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि जो कि अगस्त में मनाई जाएगी।
 मां पार्वती के शिव से मिलन की स्मृति में यह त्यौहार मनाया जाता है। यह त्योहार पश्चिम भारत में अधिक मनाया जाता है इसमें सुहागन स्त्रियां ख़ासकर नवविवाहित महिलाएं इस त्यौहार को ज्यादा महत्व देती है वह मेहंदी आदि लगाकर और विशेष श्रंगार करती हैं और अपने मायके जाति है वहां जाकर शिव पार्वती की विधिवत ढंग से पूजा अर्चना की जाती है देखा जाए तो सनातन धर्म में हर त्यौहार और वर्क का कोई ना कोई अर्थ है इसमें वैवाहिक जीवन से जुड़े मुद्दे जिनमें पति पत्नी के बीच मनमुटाव आदि को ध्यान में रखते हुए यह त्योहार मनाया जाता है इसमें पति पत्नी के बीच एक दूसरे के प्रति पोस्ता का भाव नष्ट होता है आध्यात्मिक रूप से यह मन दिमाग और बुद्धि को बड़ा था है देखा जाए तो यह ग्रहस्थ जीवन बाकी दुनिया के सभी आश्रमों में श्रेष्ठ है। शास्त्रों में वर्णन मिलता है की मां पार्वती ने 107 जन्म लिया फिर भी भगवान शंकर से उनकी शादी नहीं हो पाई फिर मां पार्वती को 108 बार जन्म लिया और अपनी कठिन तपस्या से भगवान शिव को प्रसन्न कर शिवजी ने पार्वती को अपनी पत्नी माना। इस त्यौहार पर या इस चीज पर इसे हम हरियाली तीज भी कहते हैं तीन बुरी बातों को हमेशा दूर रखना चाहिए किसी से झूठ बोलना धोखा देना बुरा व्यवहार करना और किसी की बुराई करना श्रावण मास प्रकृति में रचा-बसा तीज हरियाली का त्योहार है। इस दिन महिलाएं झूले पर झूलते हैं और शिव पार्वती से जुड़ें लोकगीत गाती है यह त्यौहार 1 से 2 दिन मनाया जाता है ।परंतु आज की व्यस्त जिंदगी में खासकर शहरों में यह त्यौहार 1 दिन के लिए मनाया जाता है। इस त्यौहार में अविवाहित लड़कियां भी व्रत रखती हैं और अपने लिए भगवान से अच्छे पति की कामना करती हैं  और जो विवाहित महिलाएं होती हैं वह अपने घर जाकर श्रृंगार सामग्री लेते हैं इसे सिंघारा कहा जाता है। जिस युवती का विवाह हो चुका होता है उसकी ससुराल से 30 संबंधित सामान जरूर भेजा जाता है ।राजस्थान के जयपुर नगर में तीज माता की सवारी भी निकाली जाती है और यह त्योहार नेपाल में भी बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।

गुरुवार, 5 जुलाई 2018

दिल्ली के बुराड़ी में अभी दो तीन दिन पहले एक घटना ने सबको चौका कर रख दिया है। इसमें एक ही परिवार के 11 लोगो की मौत हो चुकी है। घटना से पहले वहाँ एक डिलवरी बॉय आया था वह वहाँ पर रोटी देने के लिये ही आया था।उन रोटियों का ऑर्डर घर के किसी सदस्य ने ही दिया था और उसके बाद वहाँ कोई नही आया है। ऐसा पुलिस की शुरुआत की जांच में सामने आया है।पुलिस तथ्यों को सुलझाने के लिये लगी हुई है, इसी दौरान उन्हें घर से एक डायरी मिली जिसमे काफी चोकाने वाले खुलासे किए और सबको चौका दिया।परिवार में दो भाई थे और उनकी माँ पापा की मृत्यु 7 साल पहले हो चुकी थी। दोनों भाइयों के बीवी और उनके बच्चे थे। उन दो भाइयों में छोटा भाई ललित के सपने में उसके पिता आते थे और वह उन पर बहुत विश्वास करता था। सपने में आई सभी बातों को वह अपनी डायरी में लिखता था।और पूरा परिवार उनकी बातों को मानकर उनके कहे अनुसार चलता था। और पूजा पाठ में ज्यादा विस्वास करते थे। उनकी मौत से एक हफ्ते पहले ललित ने परिवार को आदेश दिया कि रोज घर मे बरगद की पूजा होगी यह उनके पिता का आदेश है ऐसा उन्हें सपने में उनके पिता ने कहा था। उन्होंने रोज पूजा करना शुरू कर दिया और रोज करने लगे। ललित के सपने में उनके पिता ने कहा था तुम आख़री दिन बरगद कि शाखा की तरह लटक जाना और में तुम्हे प्यार से उतार लूँगा और हम सब एक दूसरे को उतारने में मदद करेंगे ललित ने ये सभी बात अपनी डायरी में लिखी हुई थी और उसी के अनुसार उन्होंने यह सब करना शुरू किया और इस अंधविश्वास ने 11 लोगो की जान लेली अव इसके लिए कौन जिम्मेदार है। शायद अंधविश्वास ही है। पूरे परिवार ने घर मे बने जाल में खुद को बांधकर लटका दिया और इस विश्वास में की उनके पिता उन्हें आकर उतारेंगे ऐसा उन्होंने सोचा। पर ऐसा नहीं हो पाया और पूरा परिवार फांसी की वजह से मर गया। 

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

गर्मी से खुद को बचाये रखने के लिये बहुत जरूरी है। यह हमारे स्वास्थ्य को खराब भी कर सकती है, और कई बीमारियों को शरीर मे उत्पन्न भी कर सकती है। इसके लिए जरूरी है कि हम गर्मी से बचने के लिये घरेलू उपाय प्रयोग में लाये और खुद को बचाये व स्वस्थ रखे। तो आइए जानते हैं कुछ उपायों के बारे में जो आपको गर्मियों से बचा कर रखेंगे और आपको शरीर मे ठंडक का अहसास कराएंगे।

1- निम्बू पानी और शिकंजी--

गर्मी के मौसम में निम्बू बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है आप इससे घर मे रखे और इसका सरबत बनाकर पिये सरबत बनाने के लिए शक्कर और सैंधव नमक व निम्बू जूस का प्रयोग करे। इसके लिये आपको एक गिलास पानी मे दो चम्मच शक्कर और एक निम्बू निचोड़ दे फिर हल्का नमक डालें और इसे अच्छे से घोल कर पिये। ये आपको गर्मी से तुरंत राहत दिलाएगा और पियास भी नहीं लगने देगा। इसके अलावा आप घर मे शिकंजी का प्रयोग भी गर्मी से बचने के लिए कर सकते है।

2-नारियल पानी, छाछ और दही-

गर्मी से बचने के लिए आप छाछ का सेवन करे यह आपके शरीर को ठंडा रखती है और नारियल पानी का सेवन भी गर्मी से बचाने में उपयोगी है,और आप दही का सेवन भी गर्मी से बचने के लिए जरूर करे यह तीनों पदार्थ गर्मी से बचाने में और शरीर को ठंडा रखने में बहुत उपयोगी है।

3- गन्ने का रस और बेल का जूस--

गर्मी में आपको गन्ने का रस आसानी से मिल जाएगा आजकल तो गलियों में गन्ने के जूस वाले घूमते है आप इसका सेवन करे और गर्मी से राहत पाये। इसके अलावा बेल को आप घर मे लाकर रखे और इसका जूस आप घर मे ही निकाल सकते है यह गर्मी में बहुत फायदेमंद है और यह आपको लू से भी बचाता है। अतः इसका सेवन भरपूर मात्रा में करे 

4- तली हुई और तैल से बने पदार्थ--

कचौरी, पकौड़ी, भटूरे और अन्य तैल से बनी हुई चीजें खाने से बचे इनके अधिक सेवन से शरीर मे पानी कि कमी हो जाती है और अधिक गर्मी लगती है।

5- अधिक ठण्डा जल या पानी-

गर्मी के मौसम में अक्सर फ्रिज का पानी पीते है या बहुत ही ठंडा पानी पीते है, ज्यादा ठण्डे पानी का सेवन नही करना चाहिए इससे हमारे शरीर की कोशिकाओं में जमाव हो जाता है और शरीर से पसीना नही निकल पाता है जिससे हमें अधिक गर्मी लगती है। हमे नॉर्मल पानी पीना चाहिए यह गर्मी में हमे बचाये रखता है।

शनिवार, 30 जून 2018

टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव -

भारत में एक जुलाई से मोबाइल नम्बरों के लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है।अब मोबाइल नम्बर 1 जुलाई से 13 डिजिट के हो जायँगे 1 जुलाई 2018 से कोई भी नया नम्बर अगर लेंगे तो वह 13 डिजिट का होगा।सरकार ने इसके लिए सभी राज्यों को निर्देश दे दिये है। और लगभग इसके लिये टेलीकॉम की सभी कंपनियों ने तैयारी भी पूरी कर ली है।

भारत मे बढ़ते मोबाइल यूजर की वजह से -

भारत मे लगातार बढ़ते मोबाइल यूजर कि वजह से यह कदम उठाना पड़ रहा है । वर्तमान में लगभग भारत मे 48 करोड़ मोबाइल यूज़र्स है। इंटरनेट और मोबाइल  Association ऑफ इंडिया और आई एम आर बी कि संयुक्त रिपोर्ट में यह बताया गया है 2017 कि दिसम्बर माह तक मोबाइल यूजर की संख्या 17.22 फीसदी से बढ़कर 45.6 करोड़ तक पहुंच गई है। यह रिपोर्ट देश मे बढ़ती मोबाइल कि लोकप्रियता को दर्शाती है। जो किफायती होने के कारण लोकप्रिय हो रही है। इस रिपोर्ट में यह भी दर्शाया गया है की शहर में साल दर साल अनुमानित व्रद्धि 18.64 फीसदी रही जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह व्रद्धि 2016 दिसम्बर से 2017 दिसम्बर तक 15.3 फीसदी रही।

क्या वजह है नम्बरो को बदलने की -

रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार विभाग की अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों ने कहा है कि अब 10 अंको के लेवल में नये नम्बर जारी करने कि कोई गुंजाइश नही बची है। अब से पहले ही इसकी जरूरत को महसूस किया जा रहा था कि अब 10 अंको के नम्बरो में बदलाव करना होगा इन्हें 10 अंको से बढ़कर 12 या 13 अंको का  करना होगा। अब इन्हें 13 अंको में जारी करना होगा।

इससे पहले भी बदल चुके है नम्बर - 


ऐसा पहली बार नही हो रहा आपको बता दे इससे पहले भी दूर संचार विभाग नम्बरो को बदल चुका है। इससे पहले सन 2002 में सभी नम्बरो के आगे 2 लगा दिया गया था। जिसकी वजह से सभी टेलीफोन नम्बर बदल चुके थे। उस समय बड़े नगरो में जैसे दिल्ली, कोलकता, मुम्बई और चेन्नई में इस्तेमाल होने वाले टेलीफोन नम्बर 7 से बढ़कर 8 अंको के हो गए थे। और वही छोटे इलाको में ये नम्बर 6 अंक से बढ़कर 7 अंको के हो गए थे।

सभी सिस्टम होंगे अपडेट - 


दूरसंचार विभाग ने सभी कंपनियों को अपने पुराने सिस्टम को अपडेट करने के आदेश दे दिए है। छोटे सर्कल वाली कम्पनियों को भी आदेश जारी कर दिए गए है। पुराने नम्बर भी दिसम्बर 2018 तक इस सिस्टम के तहत अपडेट होंगे।

गुरुवार, 28 जून 2018

महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश-

महिलाओं के लिए हुए एक सर्वे ने सबके होश उड़ा दिए यह बहुत चोकाने वाला है,इस इंटरनेशनल हुए सर्वे में की रिपोर्ट के मुताबिक भारत मे महिला से जुड़ी सुरक्षा, यौन उत्पीड़न, जबरदस्ती बंधक बनाकर काम कराना इन सब का सर्वेक्षण किया गया और दुनिया मे भारत को पहला स्थान इस सूची में दिया गया है।
548 जानकारों कि टीम ने यह रिपोर्ट तैयार कि इसमें भारत के बाद दूसरे नम्बर पर अफगानिस्तान औऱ तीसरे नम्बर पर सीरिया है। यह बहुत दुख की बात है भारत सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली उनके लिए अब तक कुछ नही कर पाई है। भारत मे हर रोज ब्लात्कार की घटनाएं हो रही और हमारी सरकार धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है,एक बार इस पर विचार करना जरूरी है। थॉमस फाउंडेशन ने यह सर्वे किया है।
जानकारों की माने तो भारत मे महिलाओं के लिए अपराधों से निपटने के लिए कोई कोशिश नही की गई है। जिसकी वजह से भारत के हालात खराब हो गए है,इस रिपोर्ट में भारत, लीबिया और म्यामार को मानव तस्करी के मामले में दुनिया मे सबसे ज्यादा खतरनाक माना गया है। सात साल पहले जब यह सर्वे हुआ था तो भारत को इस सूची में चौथे नम्बर पर रखा गया था। उस समय पाकिस्तान सबसे खतरनाक देश था, तथा अफगानिस्तान, कांगो, और सोमालिया सबसे खतरनाक देश थे। इस बार पाकिस्तान छठे नम्बर पर है।

दुनिया के सबसे खतरनाक 10 देश--


1- भारत

2-अफगानिस्तान

3-सीरिया

4- सोमालिया

5- सऊदी अरब

6- पाकिस्तान

7-कांगो

8- यमन

9- नाइजीरिया

10- अमेरिका 

बुधवार, 27 जून 2018

Mi या रेडमी मोबाइल फैंस के लिये खुसखबरी है,रेडमी अपने दमदार मोबाइल फ़ोन्स  ओर किफायती दरों के लिए जानी जाती है, इसी कड़ी में रेडमी ने एक ओर नया स्मार्टफोन मार्किट में उतारा है। जो रेडमी 5 प्रो का अपडेट वर्जन है रेडमी 6 प्रो यह स्मार्टफोन अभी चीन में ही लॉन्च हुआ है,जल्द ही भारतीय मार्केट में लांच किया जाएगा।
हालांकि आपको xiaomi redmi 6 pro (रेडमी 6 प्रो) के लिये थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

रेडमी 6 प्रो के साथ Mi pad 4 भी किया लॉन्च-- 

Xiaomi redmi(रेडमी)  ने Mi  पैड4 भी लांच किया है, हालांकि अभी इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी प्राप्त नही हो पाई है। लेकिन हम आपको रेडमी 6 प्रो के बारे में विस्तार से बताते है,शाओमी रेडमी 6 प्रो में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है,5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा12 मेगापिक्सेल का दिया गया है। कंपनी ने फ़ोन में 5.84 इंच की डिसप्ले दी गई है।
ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 का प्रोसेसर दिया गया और इसके अलावा इनमे 4000 mAh की बैटरी दी गयी है, इसके अलावा इसमें यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए फेस अनलॉक फ़ीचर, xiaomi रेडमी 6 प्रो में वॉइस असिस्टेंट भी दिया है। तथा इसके साथ लॉन्च किया गया xiaomi Mi pad 4 में 6000 mAh कि बेटरी दी गयी है।

रैम और मेमोरी वेरियंट्स-कीमत

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में मार्किट में उतारा है 3 gb रैम और 4gb रैम में इसमें 3gb रैम वाले स्मार्टफोन में 32 gb इंटरनल मेमोरी है और 4 gb रैम वाले स्मार्टफोन में 64 gb इंटरनल मेमोरी दी गयी है।
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो 32 gb वेरिएंट की कीमत 999 युआन करीब ( 10500 रुपये) है। 4 gb 64 gb वाले स्मार्टफोन की क़ीमत 1199 युआन ( करीब 12500 रुपये) है। चीन में इसकी सेल शुरू हो चुकि है इसमें अगर कलर(रंग)की बात की जाए तो मोबाइल फोन लाल, ब्लू ,पिंक, गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
Xiaomi 6 pro mui9 पर चलता है और इसकी मेमोरी को sd कार्ड के जरिये 256 gb तक बढ़ाया जा सकता है,इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, 4g नेटवर्क सपोर्ट के साथ वाल्ट(volte), हैडफोन जैक और वाइ फाई, भी दिया गया है।
भारतीय रुपये को रामदेव और रविशंकर की सख़्त ज़रूरत है, मोदी से नहीं होगा

श्री श्री रविशंकर का एक पुराना ट्विट इंटरनेट पर घूमता रहता है। उन्होंने कहा था कि यह जानकर ही ताज़गी आ जाती है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही एक डॉलर की कीमत 40 रुपये हो जाएगी। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बने चार साल से ज़्यादा हो रहे हैं और रुपया कभी 40 के आस पास नहीं पहुंचा।

इस बात को लेकर किसी को आहत होने की ज़रूरत नहीं है। यह कत्तई ज़रूरी नहीं है कि आप जनता से झूठ भी बोलें और करके भी दिखा दें। बस इतना ध्यान में रखें कि चुनावी साल में लोग कैसी कैसी मूर्खतापूर्ण बातें करते हैं और लोगों को उल्लू भी बना लेते हैं। वैसे अगर रविशंकर कुछ कर सकते हैं तो उन्हें करना चाहिए ताकि अमरीका और चीन के चक्कर में भारतीय रुपया और न लुढ़क जाए।

अभी तक भारतीय रुपये का रिकार्ड 28 अगस्त 2013 का बताया जाता है जब एक डॉलर की कीमत 68 रुपये 83 पैसे हो गई थी। बुधवार को 68 रुपये 63 पैसे हो गई। बहुत दूरी नहीं रह गई है। कहीं ऐसा न हो जाए कि मोदी के राज में रुपया मनमोहन के राज से भी कमज़ोर हो जाए और रामदेव और रविशंकर को शर्मिंदा होना पड़े। इसलिए दोनों को बोलना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण उनकी ज़ुबान ख़ाली जा रही है। तब दोनों आर्थिक मामले में कितनी दिलचस्पी लेते थे, संकट तो वही है, फिर अचानक से क्यों मुंह मोड़ लिया है, यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है।

“प्रधानमंत्री बहुत अच्छी तरह से समझते हैं कि हम ईरान को लेकर कहां खड़े हैं। उन्हें इस पर सवाल नहीं किया न इसकी आलोचना की। वे समझ गए हैं और वे यह भी समझते हैं कि अमरीका के साथ संबंध मज़बूत हैं और महत्वपूर्ण हैं और इन्हें बनाए रखने की ज़रूरत है।“

प्रधानमंत्री मोदी के बारे में संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निक्की हेली का बयान ध्यान से पढ़िए। कितने प्यार से चेतावनी रही हैं। भारत के दौरे पर आईं हेली ने साफ साफ कहा है कि भारत को ईरान से तेल का आयात बंद करना पड़ेगा। भारत ईरान से काफी मात्रा में कच्चे तेल का आयात करता है। सस्ता भी पड़ता है। चाबहार में बंदरगाह भी बना रहा है जो भारत के लिए महत्वपूर्ण है। अमरीका ने इतना कहा है कि वह यह देखेगा कि चाबहार पोर्ट को इस्तमाल कर सकता है मगर नवंबर के बाद से अमरीका ईरान पर प्रतिबंध को लेकर गंभीर हो जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो भारत के लिए नई चुनौती खड़ी होगी।

भारतीय रिज़र्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट(FSR) आई है। इसमें बैंकों के लोन के एनपीए में बदलने को लेकर फिर से चिन्ता जताई गई है। अगर सबकुछ ऐसा ही चलता रहा तो मार्च 2019 तक सभी बैंकों का एन पी ए उनके दिए गए लोन का 12.2 प्रतिशत हो जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो 2000 के बाद यह सबसे अधिक होगा। वैसे अंतर्राष्ट्रीय हालात को देखते हुए एनपीए 13.3 प्रतिशत तक भी जा सकता है।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने अपने संपादकीय में लिखा है कि इसे देखकर नहीं लगता कि एन पी ए को कम करने के जो भी उपाय किए गए हैं उनका कुछ असर हुआ है। आपको याद हो कि वित्त मंत्री ने बैंकों को बचाने के लिए कई हज़ार करोड के पैकेज देने की बात कही थी और दिया भी गया है। दीवालिया और विलय को लेकर जो नया कानून बना है उसका भी इस संकट को कम करने में बहुत शानदार रिकार्ड नहीं है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में 706 मामले हैं जिनमें से अभी तक 176 का ही निपटारा हुआ है। जिस स्केल का यह सकंट है उसे देखते हुए नहीं लगता है कि ये सब कदम काफी होंगे। ऐसा बिजनेस स्टैंडर्ड ने लिखा है। 

27 जून केबिजनेस स्टैंडर्ड में एक ख़बर छपी है जिस पर ध्यान जाना चाहिए। चीन ने लंका को कर्ज़ दे दे कर वहां अपनी घुसपैठ बना ली है। चीन ने लंका के हंबनतोता में बंदरगाह बनाने के लिए कर्ज़ दिया है। भारत को इसकी व्यावहारिकता में संदेह था इसलिए कर्ज़ नहीं दिया था। चीन अब लंका पर कर्ज़ा चुकाने का दबाव बनाने लगा। ये हालत हो गई कि लंका ने 99 साल के लिए बंदरगाह और 15000 एकड़ ज़मीन लीज़ पर दे दी है। इतिहास में इन्हीं रास्तों से मुल्कों पर कब्ज़े हुए थे। बताने की ज़रूरत नहीं है। अब इस बंदरगाह पर चीन का नियंत्रण हो गया है। ज़ाहिर है लंका के सामने भारत है तो भारत को चिन्ता करनी पड़ेगी।

रविवार, 24 जून 2018

Hyper एसिडिटी या अम्ल पित्त क्या होता है?

आयुर्वेद सहिंताओ में इसे अम्ल पित्त नाम से जाना जाता है । आचार्यो ने इसे शरीर मे पित्त(एसिड)दोष की व्रद्धि होने के कारण यह रोग होता है।ऐसा वर्णन किया है,आजकल की दिनचर्या में बदलाव के कारण यह रोग अधिक मात्रा में लोगो मे मिलता है। इसके मुख्य कारण है बाहर का खाना, पिज़्ज़ा,फ़ास्ट फ़ूड, अधिक तली हुई चीज़े,मैदे से निर्मित खाने की वस्तएं, मांस आदि।
एक स्थान पर बैठे रहना इसके प्रमुख कारण है। इस रोग में आहार आमाशय में पहुंचकर पित्त(एसिड) दोष के विदग्ध होने के कारण अम्लीय हो जाता है और एसिडिटी रोग को उत्त्पन करता है। आमाशय में उपस्थित फ्री Hcl की मात्रा बढ़ी हुई होती हैं । यदि टोटल एसिड बढ़ जाता है, फ्री Hcl बढ़कर stomach में inflammation उत्पन्न करके Gastritis उत्पन्न करता है। एसिडिटी के रोगी में आमाशय में free Hcl अधिक

1- एसिडिटी होने के कारण--

* अधिक गर्म और अम्लीय पदार्थों का सेवन।
* स्मोकिंग, चाय, कॉफी, का सेवन अधिक मात्रा में करना।
* indigestion खाने का सही तरह से पाचन न होना।
* उड़द कि दाल का अधिक सेवन।
* शराब का अधिक सेवन, तेज मशाले, मिर्च,मैदे वाली,कोल्डड्रिंक्स,वस्तुएं। ये इसके मुख्य कारण है।

एसिडिटी के लक्षण--

* अविपाक(खाना ना पचना)
*Heart burn , hiccough (हिचकी), उल्टियां ,     anorexia, pain in epigastrium(पेट दर्द),   Nausea(खाने में रुचि ना होना)
* खट्टी डकारें आती है, हर,पीले ,नीले और काले रंग की उल्टी होना।
* गले मे जलन, सर दर्द, हाथो पैरों में उष्णता, बुखार आदि।
* मुख में पानी का अधिक मात्रा में स्राव होता है।

ट्रीटमेन्ट इलाज आयुर्वेद दवाइयों के द्वारा---

सबसे पहले जिन करने से एसिडिटी होता है उनका परहेज करें।
1-अविपत्तिकर चूर्ण , हरीतकी चूर्ण, त्रिफला चूर्ण, आमलकी चूर्ण, सतावरी चूर्ण, इनमे से कोई भी एक का सेवन गर्म पानी से 3-6 ग्राम की मात्रा में करे।
2- नारिकेल खण्ड - नारियल, मिश्री।
* पिपली खण्ड - पिपली, शतावरी , शर्करा। और शुंठी खण्ड का सेवन करे।
3- चने का सत्तू, शहद, दूध , करेला, निम्बू पानी, पेठा, और हरी सब्जियों का सेवन करे।

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

आसिफ़ा की हत्या और बलात्कार पर चुप्पी का नेता कौन है

क्या आप अंग्रेज़ी में छपने वाली OPEN पत्रिका में राहुल पंडिता और ndtv.com पर नज़ीर मसूदी का लेख पढ़िएगा? मैं आपकी चुप्पी को समझता हूं, जानवर बन जाने के बाद आपका बोलना भी बेकार है। इससे पहले कि आप अक्षरों को भी हिन्दू मुसलमान की तरह पहचानने लगे, क्या उम्मीद की जा सकती है कि नीचे लिखे गए विवरण को आप पढ़ेंगे? कोशिश कीजिए। मैंने राहुल पंडिता और नज़ीर मसूदी की रिपोर्ट का सार आप हिन्दी वालों के लिए पेश करने की कोशिश की है। 

2010 में मोहम्मद यूसुफ़ ने अपनी बहन की बेटी आसिफ़ा को गोद ले लिया था। बकरवाल घुमंतू समुदाय के यूसुफ़ ने जम्मू को अपना ठिकाना बना लिया था जहां पांच साल से इस समुदाय को लेकर डोगरा हिन्दुओं के मन में आबादी का भय खड़ा किया जा रहा था। रोहिंग्या मुसलमानों के यहां बसाए जाने से भी इसे हवा मिली कि आबादी का संतुलन बदल रहा है। आप जानते हैं कि आबादी का भय कौन खड़ा करता है। इनके भीतर ज़हर का फेन ऊपर आने लगा कि कहीं जम्मू में भी मुसलमान न भर जाएं। जैसे देश के भीतर मुसलमानों के लिए कोई देश ही नहीं है। राहुल पंडिता ने लिखा है कि हिन्दू और बकरवाला के बीच तनाव बढ़ने लगा। शक और नफ़रत ने आठ साल की बच्ची आसिफ़ा को अपना शिकार बना लिया। आप चार्जशीट पढ़िए तो आपके भीतर बैठी उस भीड़ का ख़ौफ़नाक़ चेहरा नज़र आने लगेगा।

चार्जशीट में लिखा है कि इस हत्या में मंदिर का पुजारी 60 साल का सांझी राम और पुलिस अफ़सर दीपक खजुरिया शामिल है। इलाक़े से बकरवाल को भगाने की प्लानिंग कर रहे सांझी राम की नज़र कई दिनों से इस बच्ची पर थी। आसिफ़ा अक्सर टट्टूओं को चराने ले जाती थी। सांझी राम ने यह प्लान दीपक खजुरिया, अपने बेटे और भतीजे से साझा किया। यह भतीजा 18 साल से कम है, इसलिए यहां भतीजा ही कहूंगा, नाम नहीं लूंगा। तीन महीने पहले ही भतीजे को एक लड़की के साथ ग़लत व्यवहार के लिए स्कूल से निकाला गया था।

पुलिस अफ़सर दीपक खजुरिया दवा की दुकान पर जाता है और बेहोशी की दवा ख़रीद लाता है। उसके बाद भतीजे से कहता है कि वह आसिफ़ा को अगवा कर लाएगा तो चोरी से इम्तहान पास करने में उसकी मदद कर देगा। भतीजा अपने दोस्त परवेश कुमार को बताता है। 9 जनवरी को भतीजा और परवेश जाते हैं और नशे के चार डोज़ ख़रीदते हैं। मैंने बार बार कहा है कि नफ़रत की यह राजनीति आपको या आपके बच्चे का इस्तमाल करेगी और हत्यारा बना देगी। देखिए कैसे दो बच्चों का इस्तमाल होता है।

10 जनवरी को भतीजा को सुनाई देता है कि आसिफ़ा किसी औरत से अपने टट्टुओं के बारे में पूछ रही है। वह आसिफ़ा को बताता है कि उसने जंगलों में घोड़ों को देखा है। परवेश और भतीजा उसके साथ हो लेते हैं। पुलिस के अनुसार आसिफ़ा को कुछ शक होता है और वह भागने लगती है। भतीजा उसे पकड़ लेता है और धक्का देकर ज़मीन पर गिरा देता है। उसे ज़बरन ड्रग दे देता है। आसिफ़ा बेहोश हो जाती है। भतीजा उसका बलात्कार करता है। उसके बाद परवेश भी बलात्कार करने की कोशिश करता है मगर नहीं कर पाता है।

आसिफ़ा को उठा कर एक छोटे मंदिर में ले जाया जाता है, जिसका पुजारी सांझी राम है। अगले दिन दीपक खजुरिया और राम का भतीजा उसे देखने आते हैं। खजुरिया उसके मुंह में बेहोशी का दो टेबलेट ठेल देता है। शाम को भतीजा सांझी राम के बेटे को फोन करता है. जो मेरठ में कृषि स्नातक की पढ़ाई पढ़ रहा था। उसे कहता है कि अपनी प्यास बुझाना चाहते हो तो जल्द आओ। अगली सुबह विशाल जम्मू पहुंच जाता है और दो घंटे बाद आसिफ़ा को तीन टेबलेट दिए जाते हैं। उसे अब तक कुछ भी खाने को नहीं दिया गया है।

अब सांझी राम एक और पुलिस वाला तिलक राम को विश्वास में लेता है। 12 जनवरी की दोपहर आसिफ़ा के पिता मोहम्मद यूनूस पुलिस में केस दर्ज करते हैं। पुलिस तलाश पर निकलती है, उस टीम में दीपक खजुरिया और तिलक राम दोनों हैं। इन्हें बचाने के लिए बीजेपी के दो मंत्री और पार्टी के नेता सीबीआई की जांच की मांग का ढोंग रचते है और वहां हिन्दू एकता मंच का निर्माण होता है जिसके साथ ये लोग खड़े होते हैं। 

सांझी राम अपनी बहन के यहां जाता है और कहता है कि उसके बेटे ने किसी लड़की अगवा किया है। बचाने के लिए पुलिस को रिश्वत देनी है। बहन से डेढ़ लाख लेकर आता है और तिलक राम को देता है। इसके ज़रिए पांच लाख देने की बात होती है जिसमें सब इंस्पेक्टर आनंद दत्ता को भी हिस्सेदार बनाया जाता है। आनंद दत्ता भी एक आरोपी है।

13 जनवरी को लोहड़ी के दिन सांझी राम, उसका बेटा और भतीजा मंदिर जाते हैं और पूजा करते हैं। सांझी राम के जाने के बाद उसका बेटा आसिफा का बलात्कार करता है। फिर उसका छोटा भाई बलात्कार करता है। बलात्कार करने के बाद आसिफ़ा को तीन टेबलेट दिए जाते हैं। पुलिस ने बाकी टेबलेट बरामद कर लिए हैं।

लोहड़ी की शाम को सांझी राम सबको बताता है कि लड़की को मारने का वक्त आ गया है। उस रात आसिफ़ा को एक पुलिया के नीचे ले जाते हैं। तभी खजुरिया पहुंचता है और कहता है कि मारने से पहले एक और बार बलात्कार करना चाहता है। वह बलात्कार करता है। उसके बाद अपनी बायीं जांघ के नीचे आसिफ़ा का गर्दन दबाने की कोशिश करता है। नहीं कर पाता है। सांझी राम का भतीजा आता है और चुन्नी से उसकी गर्दन कस देता है। उसके पांव पीछे से मोड़ कर तोड़ देता है। आसिफ़ा मर गई है, यह पुख़्ता करने के लिए दो बार पत्थर से उसके सर पर मारता है।

लाश फिर से मंदिर में ले जाई जाती है। 15 जनवरी की सुबह जंगल में फेक दी जाती है। नज़ीर मसूदी ने लिखा है कि कोर्ट में वकीलों ने इतना हंगामा किया कि छह घंटे लग गए पुलिस को चार्जशीट दायर करने में। आसिफ़ा के ख़ून से सने कपड़े ग़ायब कर दिए जाते हैं। जिस डाक्टर ने पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट तैयार की, उसका तबादला हो जाता है। एस एस पी रमेश जल्ला ने बताया है कि वे हर हफ्ते हाई कोर्ट को स्टेटस रिपोर्ट दे रहे थे।

अब यहां से स्थानीय समाज अपनी मृत्यु का प्रमाण देता है। बाप यूसुफ़ अपनी ज़मीन में बेटी को दफ़नाना चाहता है मगर लोग दफ़नाने नहीं देते हैं। आसिफ़ा को अल्लाह ने आख़िरत के लिए दो ग़ज़ ज़मीन न दी और मंदिर में खड़े भगवान ने उसकी लाज नहीं बचाई। हम धर्म के नाम पर हैवान बने जा रहे हैं। यूसुफ़ 8 मील दूर गांव में आसिफ़ा की लाश को लेकर जाते हैं और दफ़न करते हैं। वहीं पर हमारी और आपकी अंतरात्मा भी दफ़न है।

क़ायदे से अभी तक जांच पर सवाल उठाने वाले बीजेपी के दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल से निकाल देना चाहिए था। सीबीआई जांच की मांग का ढोंग खेला गया। यह खेल बीजेपी के उपाध्यक्ष अविनाश खन्ना ने भी खेला और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी। मगर समाज क्यों चुप है, आप आगे पढ़ेंगे तो पता चलेगा। आप चुप्पी का कारण प्रधानमंत्री से नहीं, ख़ुद से पूछिए। वैसे प्रधानमंत्री से क्यों नहीं पूछा जाए कि आप क्यों नहीं बोलते हैं। देश में तब भी हज़ारों बलात्कार होते थे मगर आपने निर्भया पर बोला था कि नहीं बोला था। तो आप आसिफ़ा पर क्यों नहीं बोल पा रहे हैं।वैसे भी प्रधानमंत्री क्या बोल देंगे? वे या तो उपवास करेंगे या बकवास करेंगे। उनके बोलने में झूठे आंसू और नाटकीयता के अलावा क्या होगा।

ये लोग आपको तिरंगे की चादर में लपेट कर हिन्दुत्व का मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण दे रहे थे, इसलिए नहीं कि आप सात्विक और आध्यात्मिक बन जाएं, इसलिए कि किसी की हत्या के वक्त हिन्दुत्व के नाम पर आप चुप रहना सीख लें। आपकी चुप्पी ने साबित कर दिया कि ये सफल हो चुके हैं।  इस हिन्दुत्व से न आपको रोज़गार मिला, न मिलेगा, न अस्पताल मिला, न मिलेगा, न ही ईमानदार पुलिस मिलेगी, न मिली और न ही निर्भिक और बेहतर न्याय व्यवस्था मिली, न मिलेगी। बस एक भीड़ मिली जो हर हफ्ते देश के किसी कस्बे में हाथों में तलवार लिए दौड़ती नज़र आती है।

यही है विचारधारा जो आपको हर तरह से ठीक नज़र आए, इसके लिए सेना का इस्तमाल किया गया। पूर्व सैनिकों को टीवी पर बिठा कर पाकिस्तान को सामने लाया गया ताकि आप पाकिस्तान पाकिस्तान करते हुए अपने पड़ोस के मुसलमान से नफ़रत करने लगे। आप उन मुद्दों की तरफ लौट कर देखिए तो उन रास्तों पर आपकी संवेदनाओं के क़त्ल के निशान मिलेंगे। गौ रक्षा के नाम पर भीड़ ने हत्याएं की, आप चुप रहे। कहते रहे कि यह सब आपकी आस्था का सवाल है। गौ हत्या नहीं चलेगी। मानव हत्या चलेगी? मंदिर भी तो आपकी आस्था का सवाल है, तो क्या उसके भीतर बलात्कार चलेगा?  आपका ईमान नहीं डोला क्योंकि आप हत्यारे बन चुके हैं।

अब आप उस भीड़ के बिना नहीं रह सकते। इसलिए आप इस भीड़ के बग़ैर सत्ता की कल्पना करने से डरते हैं। कश्मीरी पंडितों के नाम पर आपके मन में मुसलमानों के प्रति ज़हर भरा गया। रमेश कुमार जल्ला जाबांज़ और शानदार अफ़सर के नेतृत्व में आसिफ़ा की हत्या और बलात्कार के मामले में चार्जशीट बनी है, आपको रमेश कुमार जल्ला से भी नफ़रत हो गई। आसिफ़ा के परिवार को वक़ील नहीं मिला तो दीपिका आईं जो ख़ुद एक कश्मीरी पंडित हैं। जिस समाज ने नाइंसाफियां झेली हैं, उसे पता है नफ़रत के नाम पर हत्याओं के इस अंतहीन सिलसेला का दर्द। उसके नाम पर राजनीति करने वालों ने चार साल में एक बार भी कश्मीरी पंडितों का नाम नहीं लिया, बोले भी तो एक कश्मीरी पंडित की निष्ठा पर सवाल उठाने के लिए। कमाल की राजनीति है।

रायसीना हिल्स गूगल में डाल कर देखिए, वो आपकी कारों को वहां तक पहुंचा देगा,जहां आप 2012 में गए थे। उससे पहले आप ख़ुद को नफ़रत की इस राजनीति में सर्च कीजिए, आपकी लाश नज़र आएगी, कुछ लोग नज़र आएंगे जो कह रहे होंगे कि अभी तुम नहीं मरे हो क्योंकि सवाल करने वाले बंगाल पर नहीं बोले, केरल पर नहीं बोले। अधमरे से पड़े हुए तुम चुप रहो क्योंकि तुम्हारी चुप्पी एक आदमी के राज करने के शौक को पूरा करने के लिए ज़रूरी है। उसका राज ही तुम्हारा राज है।

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

Sc/st एक्ट के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरे भारत मे 2 अप्रैल को दलित संघटनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। जिसमे देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है बाजार और यातायात भी बंद हो चुका है। कई जगह पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज कर भीड़ को नियंत्रित करने कि कोशिश की है। हरिद्वार के बहादराबाद भेल चोक पर कई गांव से लोग इकट्ठे हुए यह करीब 1000 से 1500 से के आस पास लोग इकट्ठा हुए जो नेशनल हाईवे पर बैठकर विरोध कर रहे थे। इसी बीच बाजार भी बंद हो चुका था करीब 10 बजे शुरू हुआ यह आंदोलन 11 बजे तक काफी बड़ा हो गया था इसी बीच वहाँ पुलिस भी आ चुकी थी। हर तरफ जय भीम जय भारत, के नारे लग रहे थे संख्या इतनी ज्यादा थी कि हाइवे पूरी तरह से बंद हो चुका था।पुलिस को काफी कोशिस करने के बावजूद भी वहाँ से भीड़ नही हट पाई फिर वहा पर ओर ज्यादा पुलिस बल बुलाया गया और इसी दौरान किसी ने पथरबाजी कर दी जिससे वहाँ हड़कम्प मच गया और फिर पुलिस ने आंदोलन कर रहे लोगो पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया लाठी चार्ज करने के बाद वहाँ से लोग भागने लगे करीब आधे घण्टे बाद पूरी तरह से स्थिति वहाँ पर सही हुई।

तहसीलदार को दिया ज्ञापन

वहाँ मोके पर तहसीलदार पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगो ने उन्हें ज्ञापन सौंपा फिर भी वहाँ से लोग जाने का नाम नही ले रहे थे और अधिक संख्या में इकट्ठे हो रहे थे।और  वहाँ से किसी को भी नही गुज़रने दिया जा रहा था। जिससे लोगो को बहुत मुश्किल हो रही थी।
ज्ञापन देने के बाद भी लोग वहां से नही हटे ओर हंगामा करते रहे जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी और पुलिस में भी हड़कंप मच गया जैसे तैसे पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने का काम करती रही। और जब वहाँ ओर लोग इकट्ठा होने शुरू हुए तो आनन फानन ओर पुलिस बल वहाँ पर बुलाना पड़ा।

एसपी जुयाल भी पहुंची लोगो ने किया विरोध


बढ़ते प्रदर्शन को देख वहाँ पर asp को भी पुलिस फ़ोर्स लेकर आना पड़ा जब वहाँ ASP रचिता जुयाल ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो किसी ने उनकी बात नही मानी और नारे लगाने शुरू कर दिये ASP ने सभी से कहा कि आप यहाँ से इस जगह को खाली कर दीजिए और जिला कार्यालय में जाकर अपना ज्ञापन दीजिए और कहा नही तो आधे घण्टे बाद पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

12 बजे पहुंचे SSP 

जब प्रदर्शन नही रुका तो करीब 12 बजे SSP वहाँ पहुंचे और लोगो को समझाने की कोशिश की पर लोग नही माने ओर प्रदर्शन करने लगे इसी बीच वहाँ पथराव होने लगा और लोग में अफरा तफरी मच गई  पुलिस ने जनता को काबू करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया जिसमें कई लोग घायल हुए और कुछ चोट भी आयी लाठी चार्ज होते ही जनता वहाँ से भागने लगी इस बीच 10 से 12 लोग घायल हुए और चोटे आयी पुलिस के लाठी चार्ज से भी लोग घायल हुए ।

रविवार, 1 अप्रैल 2018

आज की दिनचर्या में लोग बहुत ज्यादा ही व्यस्त हो गए है । जो हर काम मे बहुत जल्दी रखते है जीवन इतना व्यस्त हो गया है कि लोग अपने स्वस्थ के प्रति भी जागरूक नही है। कैसे खाना है क्या खाना है किस टाइम खाना है। अक्सर आज कल खाना खाने के बाद तुरंत ऐसे काम करते है जो उन्हें बहुत नुकसान पहुंचाते है जिसके बारे में। उन्हें पता नही होता है।आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे जो आपके लिये बहुत जरूरी है और आप स्वस्थ जीवन जी सकते है।तो आप हमारी बताई हुई बातो को ध्यान से पढ़ो----

1-खाने के तुरंत बाद पानी पीना-

आज कल सब लोग क्या करते है,खाना खाने के बाद एक दम से पानी पी लेते है।ऐसा नही करना चाहिए खाना खाने के बाद आधे घंटे बाद ही पानी पीना चाहिए क्योंकि अगर हम खाने के तुरंत बाद पानी पीते है तो इससे हमारी जो जठराग्नि है वह मंद हो जाती है, जिसकी वजह से भोजन सही नही पचता है।और हमे सही पोषण नही मिल पाता है।जिसकी वजह से हमारे शरीर को जरूरी पोषक तत्व नही मिल पाता है।और कई उदर रोग भी हो जाते है,।ऐसा आयुर्वेद में वर्णित है।

2- खाने के बाद सिगरेट पीना---

सिगरेट पीने वालों के लिए खाना खाने के बाद सिगरेट पीना एक आदत होती है,कुछ लोग तो ये भी मानते है कि खाना खाने के तुरंत बाद सिगरेट पीने से खाना पचता है लेकिन ऐसा नही होता है। ये ओर ज्यादा नुकसान देता है,क्योंकि खाना खाने के बाद एक सिगरेट पीना 10 सिगरेट के बराबर नुकसान देता है। और यह हमारी आर्टरी को भी ब्लॉक करती है, जिससे दिल के रोग होने की संभावना 50% तक बढ़ जाती है और खाना खाने के एक दम बाद में सिगरेट पीने से कैंसर का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए सिगरेट को कभी मत पिये यह आपके जीवन को बर्बाद करती हैं।

3- खाने के बाद स्नान करना है खतरनाक---

खाने के बाद अक्सर लोग खासकर गर्मी के मौसम में खाना खाने के बाद एक दम से स्नान करते है मगर ऐसा नही करना चाहिए क्योंकि यह आपको बीमार बना सकता है। और आपको पता भी नही चलेगा आयुर्वेद शास्त्र में खाने के तुरंत बाद स्नान करना वर्जित माना गया है, ऐसा करने से आपको पेट के चारो ओर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और भोजन को पचाने में भी बहुत समस्या होती है अच्छे से भोजन नही पच पाता है। इसलिए हमेशा ध्यान रखे खाना खाने के बाद करीब 2 से 3 घण्टे बाद स्नान करें।

4- सोना भी है हानिकारक---

अक्सर ऐसा होता है कि कुछ लोग खाना खाने के एक दम बाद सो जाते है पर ऐसा नही करना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। खाना खाने के बाद सोने से खाना अच्छे से नही पचता है और यह मोटापा भी बढ़ाता है। इसलिए यह ध्यान रखे खाने के एक दम बाद मत सोये ओर कुछ टाइम के बाद सोये।

5- खाने के बाद ना करे व्यायाम--

खाना खाने के तुरंत बाद में व्यायाम नही करना चाहिए क्योंकि यह बहुत हानिकारक हो सकता है, इससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन कम हो सकता है और आपको अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए यह जरूर ध्यान रखे खाना खाने के कम से कम 30 मिनट के बाद वॉक या व्ययाम करना चाहिए।

6- चाय ना पिये खाने के बाद---

खाना खाने के बाद चाय पीने का मन करता है और कुछ लोग समझते है कि यह अच्छा है पर ऐसा नही हैं। खाने के बाद चाय पीना नुकसानदेह है और आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है।कुछ लोग मानते है कि चाय पीने से ऑयली भोजन पच जाता है इसीलिए खाने के बाद चाय पीते है। पर ऐसा नही है इससे आपको एसिडिटी, गैस ,कब्ज और indigation की समस्या हो सकती है इसके अलावा यह आपके पोषण तत्वों को भी सोख लेती है। आप इन सभी चीजों से बचे ओर खुद को स्वस्थ रखें।

आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेन्ट करके बता सकते है,ओर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है। अगर आपके कोई भी सुझाव या जानकारी हमे देना चाहते है तो हमे जरूर कंमेंट करे। धन्यवाद


बुधवार, 28 मार्च 2018

गेंद से छेड़छाड़ के मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर दोनों खिलाड़ियों को सज़ा मिल गयी है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर डेविड वार्नर पर पड़ रहा है। जिसकी वजह से उनके क्रिकेट करियर पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। और वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान नही बन पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की है,बोर्ड ने कहा है कि वार्नर एक साल का प्रतिबंध काटने के बाद फिर कभी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान नही बन पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जांच एजेंसी ने अपनी जांच में पाया है कि वार्नर ने ही मुख्य रूप से साजिश की तैयारी की थी।सारी घटना से पहले स्टिव स्मिथ और कैमरन बेंक्राफ्ट को पता था कि क्या हो रहा है लेकिन वार्नर ही थे जिन्होंने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी और उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

स्मिथ की सजा हो सकती है कम

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्मिथ को फिर से कप्तानी करने का मौका मिल सकता है लेकिन बोर्ड का वार्नर के मामले काफी कड़ा रुख है । बोर्ड के अनुसार डेविड वार्नर के नाम का विचार करना मुश्किल है। वार्नर पर जूनियर खिलाड़ी को रेगमाल से कत्रिम रूप से गेंद का हालात बदलने का निर्देश देने का आरोपी बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बोर्ड ने कहा है कि वार्नर पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट खेलने पर लगे प्रतिबंध के समाप्त होने के कम से कम 12 महीने तक स्टीव स्मिथ और बेनक्राफ्ट के नाम पर कप्तानी के नाम पर विचार नही होगा। एक बयान के अनुसार, भविष्य में मेजबानी पर विचार की भी संभावना शर्तिया होगी या नही ओर जनता अगर स्वीकार करने के अलावा फॉर्म ओर खिलाड़ियों के समूह के बीच की स्थिति उन खिलाड़ियों पर निर्भर करेगी। टीम का कप्तान होना वैसे तो किसी भी राष्ट्रीय टीम की कमान सम्भालना एक यादगार ओर गर्व,सम्मान से भरा पल होता है, लेकिन पेन के लिए यह अपने साथ कड़वी यादे भी लिये होगा।

गिब्सन ने क्या कहा-

गेंद से छेड़छाड़ के मामले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच गिब्सन ने कहा है कि वह अपने रहते हुए ऐसा होते हुए कभी नही देख पाएंगे और उन्होंने कहा कि वह नही चाहते उनके रहते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम में कोई ऐसा करे और दक्षिण अफ्रीका टीम ऐसे विवाद हो। गिब्सन ने कहा कि में यह नही कहने वाला की हम सबसे सही है,लेकिन इतना वादा करता हूं कि हम नियमो के साथ खेलने की कोशिश करेंगे।हम जानते है कि सीमा रेखा कहा है और उसे कभी पार नही करेंगे। हालांकि पिछले 5 सालो में दक्षिण अफ्रीका तीन बार बॉल टेंपरिंग के कारण विवादों में में फंसी है,लेकिन पिछले गिब्सन के कोच बनने के बाद ऐसी कोई घटना टीम में नही हुई है।

रविवार, 25 मार्च 2018

आपने अभी तक केवल एलोवेरा के फायदों के बारे में सुना होगा और पढ़ा होगा। ये सब सही है पर कभी एलोवेरा के साइड इफेक्ट के बारे में जानने की कोशिश की नही,क्योंकि हमें रोज टेलीविजन, न्यूज़ पेपर, ओर अन्य माध्यमों से बस एलोवेरा के फायदों को सुनने व देखने को मिलता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी कुछ जानकारी देंगे जिसे आपने कभी सुना भी नही होगा शायद तो हैम आपको बताने जा रहे है। एलोवेरा के साइड इफेक्ट के बारे में सबसे पहले तो आप एलोवेरा के बारे में जाने यह एक हर्ब है। जो अक्सर लोग अपने घरों में गमले के अंदर उगाते है,इसके अंदर बहुत अधिक मात्रा में लिक़व्ड होता है।यह एक आयुर्वेदिक औषधि भी है जिसे आज कल अयर्वेदिक कंपनी फेस वॉश,क्रीम और अन्य सौंदर्य प्रसाधन के रूप में प्रयोग में लाती है।हालांकि इसके बहुत फायदे भी होते है लेकिन अगर इसे बिना पूरी जानकारी के यूज़ किया जाए तो यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है।
आइए जानते है इसके नुकसान

एलोवेरा के नुकसान क्या है देखे-

1- एलोवेरा को अगर आप जरूरत से ज्यादा अपनी त्वचा (स्किन) पर लगाएंगे तो इससे आपकी त्वचा(स्किन) पर रैशेस, खुजली या एलर्जी भी हो सकती है। इसी लिए इसे आवश्यक रूप में ही प्रयोग करें।
2-जिन लोगो मे ह्रदय(दिल) की समस्या है, उनके लिए यह बहुत नुकसान दायक हो सकता है। इसके अधिक सेवन से कमजोरी और शरीर मे थकावट आने लगती है।इसके लगातार सेवन से शरीर मे पोटेशियम की कमी हो जाती है जिसकी वजह से अनियमित दिल की धड़कन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसी लिए दिल के रोगी एलोवेरा जूस को अवॉइड करे।
3-इसके अधिक सेवन से  शरीर मे पानी की कमी ( dehydration) की समस्या होने लगती है। आज कल लग वजन को कम करने के लिए बाजार से लाकर खाली पेट इसका सेवन करते है। अगर आपको इस समस्या से बचना है तो डॉक्टर की सलाह लेकर ही इसका सेवन करे।

4- एलोवेरा का सेवन आपके ब्लड शुगर को भी कम कर सकता है,खासकर लौ ब्लड प्रेशर की समस्या जिनमें रहती है उनके लिए यह नुकसान देने वाला है। हाई ब्लड प्रेशर वालो के लिए अच्छा हो सकता है लेकिन डॉक्टर की सलाह में अगर इसका सेवन किया जाए।।

5- एलोवेरा का जो सबसे ज्यादा असर होता है वह है मसल्स हा यह आपकी मसल्स को काफी कमजोर बना सकता है। आप इसका सेवन डॉक्टर की सलाह लेकर ही करे।

6-प्रेग्नेंट महिलाओं को इसका सेवन नही करना चाहिए या डॉक्टर की सलाह लेकर करना चाहिए क्योंकि इससे अधिक सेवन से गर्भाशय में बच्चा संकुचित हो जाता है जो काफी जोख़िम भरा साबित हो सकता है।

नोट-  एलोवेरा का सेवन या तो डॉक्टर की सलाह लेकर करे या बहुत कम मात्रा में करे अगर इसके सेवन से आपको कोई भी समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से मिले।

गुरुवार, 15 मार्च 2018

शाओमी ने  अपना मोबाइल रेडमी5A की कीमत में इजाफा किया है। यह रेडमी का इंटर मोबाइल फोन है,जिसकी कीमत भारत मे लांच के समय 4999 रुपये रखी गयी थी। कंपनी की तरफ से कहा गया था जब वो इसकी 5 मिलियन यूनिट्स को बेच देगी तो इसकी कीमत में इजाफा कर दिया जायेगा। कंपनी के मुताबिक शाओमी ने पिछले महीने 1 मिलियन यूनिट की बिक्री की है।अभी इस बात की पुष्टि नही हो पाई है कि कंपनी ने अपना 5 मिलियान का टारगेट पूरा कर लिया है या नही । कंपनी ने Mi 5A की कीमत को अब 5999 रुपये कर दिया है। जो फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन, और कंपनी के स्टोर पर नई कीमत को डिस्प्ले कर दिया गया है।जो लग पहले इस मोबाइल फोन को नही खरीद पाये है।उन्हें अब इसके लिये 1000 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।

क्या स्पेसिफिकेशन है Mi 5A में-

इस फ़ोन के अंदर जो फीचर दिये गये है दूसरी कंपनियां इस कीमत में ये सब फ़ीचर नही दे रही है। इसलिये लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे है। क्योंकि यह एक बजट स्मार्ट फोन है।
 Mi 5A का डिस्प्ले 5.7cm है, जो काफी अच्छा है।
इसमें ड्यूल कैमरा है जिसमे फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल का जो सेल्फी के लिये बहुत अच्छा है,बैक(रियर) कैमरा 13 मेगा पिक्सल का है यह भी अच्छा है। बैटरी की बात करे तो 3000mAh की दी गयी है।कंपनी के मुताबिक इसका स्टैंड बाय टाइम 8 दिन है। इसमें दो वेरिएंट्स है एक 16 gb स्टोरज 2gb रैम और दूसरा है। 3gb रैम 32 gb स्टोरज के साथ यह फोन आता है।

Redmi 5 लांच देखे फीचर क्या है-

शाओमी ने भारत मे अपना मोबाइल रेडमी 5 लांच करने का फैसला किया है यह मोबाइल फोन बुधवार को शाम 3 बजे लांच होगा। इसकी लॉन्च को आप कंपनी के यूट्यूब चेनल पर देख सकते है।
क्या फीचर है या फोन में इसका डिस्प्ले 5.7 inch का है और इसमें 3300mAh की बेटरी दी गयी है जो काफी अच्छी बात है। इसकी कैमरे की बात करे तो इसमें ड्यूल कैमरे है जो 5मेगापिक्सेल ओर 12 मेगापिक्सेल का है। यह ऐमज़ॉन इंडिया पर सेल होगा।

मंगलवार, 13 मार्च 2018

बहुत दिनों से दांत में दर्द था,जिसकी वजह से में काफी परेशान था तो मैंने शुरुवात में तो सोचा अपने गाँव के डॉक्टर से ही इलाज करवा लू तो में एक चाचा से पूछा कि दांत दर्द हो रहा है। अच्छा डॉक्टर कहा है उन्होंने कहा पास के एक गांव में चला जा वहाँ अच्छा डॉक्टर है।तो में अगले दिन वहाँ चला गया और डॉक्टर से अपनी परेशानी बताई तो उन्होंने मुझे कुछ दवाई दी खाने के लिये मैने डॉक्टर के बताए अनुसार दवाई खाना शुरू कर दिया पर कुछ भी आराम ना मिला।जब तक दवाई का असर रहता तब तक दांत दर्द में आराम रहता जैसे ही दवाई का असर खत्म हो जाता फिर दर्द शुरू हो जाता।तो मेने सोचा चलो बड़े हॉस्पिटल में जाकर अच्छे डेन्टिस्ट को दिखाऊंगा में अगली सुबह 8 बजे घर से हॉस्पिटल के लिये निकल गया और 9 बजे हॉस्पिटल पहुंच गया। वहा जाकर देखा तो बहुत लंबी लाइन लगी है। और वहा डिसप्ले पर नम्बर चल रहा है 96 मेने भी टोकन मसीन से टोकन नम्बर ले लिया मेरा नम्बर आया 723 वा तो मैने सोचा बहुत टाइम लगेगा तब तक नंबर आता है। बाहर घूम के आता हूं में बाहर घूमने चला गया। एक घंटे के बाद जब में वापस हॉस्पिटल आया तो तब नम्बर चल रहा था 321 वा मेने सोचा अब यही बैठकर इंतज़ार कर लूं तो में पास में रखी कुर्सी पर बैठ गया और इंतज़ार करने लगा करीब डेढ़ दो घण्टे के बाद मेरा नंबर आया में अपना टोकन नंबर लेकर गया तो उन्होंने मुझे मेरा पर्चा बनाकर कमरा नम्बर 22 में जाने को कहा में वहाँ चला गया वहा जाके देखा तो वहाँ भी लाइन लगी है। वहाँ भी बैठकर अपनी बारी का इंतज़ार करता रहा करीब एक घंटे के बाद मेरा नम्बर आया में डॉक्टर रूम में गया मेने उन्हें अपनी समस्या को बताया तो उन्होंने कहा आपकी तो दांत में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम है। में आपको कुछ टेस्ट लिख रहा हूं, वो करा लेना और x ray भी करा लेना। मेने कहा ठीक है टेस्ट के ओर x ray के पैसे कहा जमा होंगे तो डॉक्टर ने कहा कैश काउंटर 10 नम्बर में जाओ वहाँ जमा होंगे में वहाँ गया वहाँ देखा तो लंबी लाइन लगी है। वहाँ भी में लाइन में लग गया और एक घंटे बाद पैसे जमा हुए उन्होंने मुझे बिल दिया और कहा लैब में चले जाओ में लैब में गया वहा भी लाइन में लग गया एक घन्टा वहाँ लगा और रिपोर्ट के लिए बोलै शाम को 5 बजे मिलेगी शाम के पांच बजे तक मे वही बैठा रहा। रिपोर्ट काउंटर पर गया मेने बोलआ सर रिपोर्ट थी मेरी तो उन्होंने चेक करके बताया अभी तैयार नही हुई है। आधा घन्टा ओर इंतजार करो में फ़िर वही बैठा रहा आधे घण्टे के बाद वापस काउंटर पर गया तो उन्होंने कहा अभी बड़े डॉक्टर नही है। आपको कल मिलेगी रिपोर्ट में उदास वापस बाहर आ गया और सोचने लगा अभी तो रिपोर्ट ही नही मिली है,तो दवाई का तो अभी कुछ नी पता कब मिलेगी। पहले इन टेस्ट ही निपटना पड़ेगा। अगले दिन फिर गया रिपोर्ट ली और डॉक्टर के पास लेकर गया उन्होंने कहा 8000 रुपये का खर्चा है। टोटल मेरे पास तो बस एक हजार रुपये है।तो मैने डॉक्टर से कहा आप अभी दर्द कम करने के लिए दवाई लिख दो जब मेरा बजट होगा में आ जाऊंगा। डॉक्टर ने दवाई लिख दी वही जो में अपने गांव से खाता था,हुआ क्या दो दिन खराब ओर कुछ नी।ओर जो इलाज डॉक्टर ने बताया था उसके लिए तीन हफ्ते लगातार जाना पड़ेगा।

नोट- कितना मुश्किल है ना ये सब ये कहानी मेरा लिखने का मन था तो मैने यहाँ पर लिख दिया आप अपने कॉमेंट कर सकते है और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है

गुरुवार, 8 मार्च 2018

सिगरेट पीना आज के समय मे एक फैशन सा बन गया है। आज के दौर में कम उम्र के बच्चे, युवा सबसे ज्यादा इस लत से ग्रसित है। जो उन्हें बहुत गंभीर बीमारियों की तरफ लेके जा रहा है।उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नही है कि वो अपनी ज़िंदगी को नरक में धकेल रहे है।यह सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्रों में देखने को मिलता है।एक बार सिगरेट की लत लग जाती है तो वह इतनी आसानी से नही छूटती है,छोड़ने की कोशिश करने पर भी नही छूट पाती है।
हम आपको बतायेंगे सिगरेट पीने से कौनसे खतरनाक रोग होते है।

कैंसर- 

सिगरेट पीने से कैंसर होता है यह बात सिगरेट के पैकेट पर भी लिखी होती है।सिगरेट का धुआं जब हमारे फेफड़ों में जाता है तो वहाँ फेफड़ों की कुपिकाओ में जाकर टार को भर देता है जिससे फेफड़ों का कैंसर होता है जो जानलेवा है आज इस कैंसर के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है।यह चिंताजनक है।

श्वासरोग

श्वास रोग एक गंभीर बीमारी है जिसका मुख्य कारण स्मोकिंग करना है। इससे अस्थमा, सांस लेने में कठिनाई, तमक श्वास,दमा रोग जो बहुत खतरनाक है और जानलेवा भी है। मनुष्य थोड़ा सा काम करने पर जल्दी थक जाता है,सांस फूलने लगता है।

ह्रदय(दिल) रोग

सिगरेट पीने वाले व्यक्ति में एक आम इंसान की अपेक्षा बहुत अधिक ह्रदय रोग होते है। इसमें मुख्य रोग हर्ट अटेक,ब्लड प्रेशर का कम होना,खून नलिकाओं में ब्लॉकेज होना, इससे रोगी की मृत्यु भी हो सकती है।सिगरेट में उपस्थित निकोटिन खून को गाढ़ा कर देता है जिसके कारण ह्रदय को अधिक कार्य करना पड़ता है।

रक्त प्रवाह में अवरोध

स्मोकिंग करने से खून गढ़ा हो जाता है जिसकी वजह से शरीर मे खून का प्रवाह ढंग से नही हो पाता है।और शरीर को जरूरी ऑक्सीजन नही मिल पाती है जो गंभीर रोगों उत्पन्न करता है।

सेक्स(योन)शक्ति कमजोर

सिगरेट पीने से योन शक्ति व शारीरिक शक्ति पर बहुत प्रभाव पड़ता है।इससे लिंग का ढीलापन, नपुंसकता, वीर्य की कमी,शुक्राणुओं की कमी, तथा सेक्स ना करने का मन जैसी बीमारी होती है जो बहुत खतरनाक है।

त्वचा के रोग

स्किन में झुर्रिया,त्वचा की चमक कम हो जाती है,बुढापा जल्दी आ जाता है,खुजली हो जाती है। यह सब सिगरेट पीने से होता है।

आंखों के रोग

सिगरेट पीने से आंखों की गंभीर बीमारी होती है।अंधता, मोतियाबिंद, आँखों मे लालिमा,एलर्जी आदि रोग उत्पन्न होते है।

मानसिक रोग

सिगरेट पीने से कई मानसिक रोग उत्पन होते है जैसे- भूलने की बीमारी, दिमाग का कमजोर होना, बुद्धि नष्ट, सोचने की शक्ति का कम होना गंभीर बीमारी होती है इसके अलावा शरीर हमेशा आलस में रहता है।

टी बी(तपेदिक) रो

टी बी रोग का मुख्य कारण स्मोकिंग करना है।तथा यह एक जानलेवा बीमारी है अगर सही समय पर इसका पूरा इलाज ना हो।सिगरेट पीने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिसकी वजह से टी बी का बैक्टिरिया शरीर एक्टिव होकर इस रोग को उत्पन करता है।यह एक संक्रामक रोग है।दुनिया मे सबसे ज्यादा मृत्यु इसी रोग से होती है।

बुधवार, 7 मार्च 2018

वेदों के अनुसार हिन्दू धर्म मे व आयुर्वेद में वर्णित एक व्यक्ति के जीवन काल मे अनेक अनुष्ठान किये जाते है। बच्चे के जन्म के बाद कुछ कर्म करने महत्वपूर्ण होते है।
बच्चे के जन्म के एक महीने के भीतर दो महत्वपूर्ण संस्कार सम्पन किये जाते है।इन संस्कारों के द्वारा बच्चे को स्वस्थ रखने के उपाय किये जाते है।इन संस्कारों को माता-पिता के माध्यम से उसके आध्यात्मिक मार्ग को प्रदर्शित कराते है।
संस्कारों का मुख्य उद्देश्य बच्चे को स्वस्थ व उसके जीवन को उत्तम भावो से भर कर उत्तम मूल्यों का समावेश करना है।
इसके लिए संस्कार, अनुष्ठान, पोषण किया जाता है।
क्योंकि की इस जगत में किसी भी जीव को जीवित रहने हेतु पोषण की आवश्यकता होती है । गर्भावस्था में बच्चा माता के गर्भ से ही जरूरी पोषण को ग्रहण करता है किंतु इस दुनिया मे आने के बाद उसे तुरंत पोषण की आवश्यकता होती है। बच्चे के एक महीने तक कि अवस्था अति महत्वपूर्ण है।इस अवस्था मे बच्चे को मिला पोषण उसके शरीर मे ऊर्जा,रोग प्रतिरोधक छमता,शक्ति, बुद्धि एवं दिर्घायु की प्राप्ति कर उसके जीवन को नया आयाम देता है।
हिंदू धर्म व आयुर्वेद(कौमारभृत्य) में वर्णित जो संस्कार है -
1-जातकर्म संस्कार
2-नामकरण संस्कार

                       जातकर्म

जातकर्म दो शब्दों से मिलकर बना है। जात ओर कर्म अथार्त जाति में होने वाले विशेष कर्म जिस वर्ण जाति का जो शास्त्र, वेद है उसमें लिखित मन्त्रो का पाठ करके पहले बालक को मधु(शहद) एवं घृत(घी गाय का) चटाते है उसके बाद इसी विधि से दक्षिण स्तन का दूध बालक को पिलाते है । उसके बाद मिट्टी के कलश में रखे हुए जल को मन्त्रो से सिद्ध कर बालक के सिर के पास रखा जाता है।
इसके अलावा कुछ आचार्य सबसे पहले मधु एवं स्वर्ण का प्रयोग इस कार्य के लिये किया है,जिससे बच्चे का पाचन तंत्र यह कार्य करे।इसके अलावा कुछ पोष्टिक तत्वों का सेवन भी बच्चे को कराया जाता है।
आचार्य चरक ने पहले दिन से ही मधु,घृत चटाने के बाद स्तनपान कराने के लिए कहा है।

जातकर्म संस्कार से बच्चे को क्या लाभ होता है।

1-बच्चे पर घी का महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।
Epithelisation को बढ़ावा देंता है। ,बच्चे के मुख को चिकना रखता है।,ऊर्जा को बढ़ाता है।,घाव भरने का गुण प्रदान करता है,
रोगाणुओं से लड़ने की शक्ति को बढ़ाता है और प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाता है।
2-स्वर्ण सेवन का बच्चे पर प्रभाव-
-त्वचा की रंगत को निखरता है।
-आंखों को स्वस्थ बनाए रखता है।
-बच्चे बुद्धि ,स्मृति ,व लंबी उम्र प्रदान करता है।

               नामकरण संस्कार

इस संस्कार का उद्देश्य है बालक को नाम देना। अक्षर एवं मनोवैज्ञानिक जानकरों का मानना है कि नाम का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर गहराई से पड़ता है। बच्चे के नाम को सोच समझकर रखा जाय या बहुत जरूरी।बच्चे के भाव को जानकर बच्चे का नामकरण जन्म के दसवें या बारहवें दिन होना चाहिए।उसी दिन सूतिका का शुद्धिकरण किया जाता है।
बालक का नाम मे तीन पुस्त का अनुकरण करने वाला नाम हो। बालक का नाम ज्यादा बड़ा ना हो दो या चार अक्षर का नाम होना चाहिए। तथा नामकरन के समय बच्चे का भार,नाभि व प्रकृतीक कामला(पीलिया) का परीक्षण करना

सोमवार, 5 मार्च 2018

एप्पल आई फोन के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे,जिसके मोबाइल फ़ोन सारी दुनिया में बिकने के मामले में रिकॉर्ड कायम कर चुके है। आज हम आपको एप्पल के बारे में कुछ ऐसी बाते बताएंगे जो शायद आप नही जानते होंगे ।

ये है रोचक बातें एप्पल के बारे में

1- जब पहला आई फोन बनकर तैयार हुआ तो एप्पल कंपनी ने नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से ये करार किया कि वो आई फोन में अपना यानी एप्पल का लोगो ही दिखाई दे ना कि दूसरी कंपनी का।

2-आई फोन की शुरुआत फ़ोन से नही हुई थी बल्कि आई फ़ोन की शुरुआत टेबलेट पीसी से हुई थी।जब स्टीव जॉब्स ने देखा ये टेक्नोलॉजी तो मोबाइल फोन में भी यूज़ की जा सकती है इसी को देखते हुए आई फोन मोबाइल की शुरुआत हुई।

3-पहला आई फ़ोन(iPhone) सन 2007 में बनकर तैयार हुआ।

4- पहला आई फोन एप्पल ने नही बनाया था। बल्कि सिस्को कंपनी ने बनाया था। क्योंकि सिस्को ने पहले ही आई फ़ोन नाम को regesterd करा लिया था।बाद में जब एप्पल ने आई फोन को मार्किट में उतारा तो सिस्को कंपनी ने एप्पल पर केस भी कर दिया था।

5-एप्प डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले जो एप्प स्टोर था जहाँ से आप एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते थे एप्पल ने ही बनाया था।

6-आई फोन के जितने भी ads विज्ञापन होते है उनमें आई फ़ोन की डिसप्ले पर टाइम 9:41 होता है पता है क्यों इसी टाइम पर ही स्टीव जॉब्स ने आई फ़ोन को सबसे पहले लॉन्च किया था इसलिए हर फ़ोन में यही टाइम दिखाई देता है।

7-एप्पल आई फ़ोन ओर sumsung में कॉम्पिटिशन तो होता ही रहता है । शायद ही आपको ये बात पता हो कि आई फ़ोन का प्रोसेसर को samsung ही बनाता है।

8-आई फ़ोन सन 2012 में हर दिन 3 लाख से ज्यादा फोन को बेचता था यह अब तक का रिकॉर्ड है।

9-आई फ़ोन की कीमत ब्राज़ील में अमेरिका की तुलना में दोगुनी होती है यानी अगर अमेरिका में आई फ़ोन 10000 रुपये है तो ब्राज़ील में 20000रुपये होगी।

10- आई फ़ोन की दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है।दुनिया मे आई फ़ोन का एक ऐसा भी दीवाना है जो जापान का रहने वाला है।वो आई फोन 7 लॉन्च होने के 7 महीने पहले एप्पल स्टोर के बाहर खड़ा हो गया था।

तो दोस्तो ये थी आई फोन iphone  के बारे में कुछ मजेदार बाते। आपको ये पोस्ट केसी लगी हमे कमैंट्स करके बताये ओर अपने सुझाव दे। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है।

धन्यवाद।

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

हरिद्वार को देवनगरी के नाम से भी जाना जाता है,भारत के पवित्र धार्मिक स्थानों में हरिद्वार बहुत खास है। हिंदुओ के लिये यह मुख्य नगर है।
1 -  हरिद्वार नाम दो शब्दों से मिलकर बना है हरि- भगवान और द्वार - रास्ता यानी भगवान के पास जाने का रास्ता।
2 - हरिद्वार चारधाम यात्रा का मुख्यद्वार है, जहां से चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु जाते है,। गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ और यमनोत्री यही से होकर जाना होता है।
3 - उत्तराखंड राज्य का यह शहर उत्तराखण्ड का  प्रवेश द्वार भी है और आर्थिक रूप से भी हरिद्वार का अहम योगदान है।
4- हरिद्वार का पहला नाम मायापुर है पहले इसे मायापुर के नाम से जाना जाता था आज भी एक अलग हिस्सा मायापुर के नाम से अस्तित्व में है।
5 - हरिद्वार उन धार्मिक नगरो में से है जहाँ कुम्भ का मेला लगता है,यह मेला हर 12 साल के बाद लगता है इसके अलावा अर्धकुम्भ मेला भी हर 6 वर्ष पर लगता है।
6 - गंगा नदी हरिद्वार में आकर अपनी पर्वत की यात्रा का अंतिम पड़ाव करती है, यहाँ पर रोज हजारो की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते है ऐसी मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से सब पाप धुल जाते है और मनोकामना भी पूरी होती है।
7-हरिद्वार में भारत के सबसे प्राचीन मंदिर भी आप देख सकते है यहाँ मंसा देवी मंदिर,चंडी देवी मंदिर और भीमगोडा दर्शनीय स्थल है।
8- आयुर्वेद और योग के लिए भी हरिद्वार पूरी दुनिया का एक मात्र सबसे पुराना केंद्र है यह भारत का सबसे पुराना आयुर्वेदिक महाविधायल है जो ऋषिकुल के नाम से जाना जाता है । योग के लिए पतंजलि योगपीठ भी भारत का मुख्य योग केंद्र है।इसके अलावा शांतिकुंज भी है।
9 - हरिद्वार हर की पौड़ी पर लाखों लोग गंगा जल भरकर ले जाते है यहाँ गंगा जल कभी खराब नही होता है,ओर रोज शाम के समय गंगा आरती होती है जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते है और जलता दिया गंगा में बहाते है।
10 - यहां पर सतिकुण्ड,दक्ष मंदिर के दर्शन करना पवित्र माना जाता है।
11 - सावन के समय यहाँ पर बहुत विशाल मेला लगता है जिसमे लाखो - करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु आते है। 2015-16 के सावन में यहाँ 6 करोड़ श्रद्धालु गंगा जल भरने के लिए आते है यह अपने आप मे रिकॉर्ड है।


पहाड़ की तलहटी में बसा हरिद्वार
यह बहुत सुंदर नगर है ओर यहां पर आपको लोकल व्यंजन भी खा सकते है जो किफायती दाम में आपको मिल जाएंगे और यहाँ आप बस,ट्रैन या निजी वाहन से भी आ सकते है।

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

शाओमी ने भारत में अपने दो नए फोन लॉन्च किए है।ये स्मार्ट फोन बुधवार को लॉन्च किए गए रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्च किए है। इनमें रेडमी नोट 5, 2017 में आये रेडमी नोट 4 का अपग्रेड वर्जन है,
इसके अलावा रेडमी नोट 5 प्रो में अपग्रेड वर्जन स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दिया गया है। इस बजट के स्मार्ट फोन में ये पहला तरह का वर्जन दिया गया है। इसका डिस्प्ले 6 इंच का  फुल स्क्रीन दिया गया है। इसमें आई फोन x जैसे ड्यूल वर्टिकल कैमरा फ़ीचर भी दिया गया है, अब हम आगे जानते है और फीचर्स के बारे में---
  फुल HD डिस्प्ले ---
रेडमी नोट प्रो में 5.99 इंच का फुल HD(1080×2160) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसका इसमें 2.5डी कवर्ड गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। नोट 5 प्रो में पहले फ़ोन की अपेक्षा 12 प्रतिशत बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, यह फोन बेजल लेस है,इसमें डिस्प्ले के ऊपर और नीचे काफी कम खाली जगह है।

फेस अनलॉक और ब्यूटी फाई 4.0

ब्यूटी फाई शाओमी का इमेज इन्हेसिंग सॉफ्टवेर हे जो भारतीयों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। रेडमी नोट 5 प्रो में फेसिअल को पहचानने वाला फीचर्स है जो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित है। शाओमी ने दावा किया है कि इसका फेस अनलॉक फीचर्स 0.2 सेकंड में लॉक खोलने में सक्षम है।

बैटरी लाइफ-

इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग नहीं दिया गया है इसके चार्जर टाइप सी का दिया गया है।कंपनी का दावा है इसमें 14 घण्टे का वीडियो और 8 घण्टे का एक्सपीरिएंस ले सकते है। यह एंड्राइड ओपरेटिंग सिस्टम 7.9 पर चलता है। ओरियो का अपडेट भी रेडमी शायद कुछ दिनों में दे सकता है। इसके अलावा इसमें बैटरी के तापमान को कम रखने के लिए थर्मल सीट दी गयी है जो बैटरी के तापमान को सामान्य रखती है। और परफॉर्मेंस बना रहता है।

सेल्फ़ी कैमरा, ड्यूल कैमरा

रेडमी नोट 5 प्रो में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हे, इसमें 12 मेगापिक्सल  कैमरा है,जिसमे सोनी  आईएमएक्स  485 सेंसर है जो अच्छी फोटो लेने में समर्थ है। दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमे सैमसंग कलर सेंसर दिया गया है।

ओपरेटिंग सिस्टम

इसमें स्नैपड्रेगन 636 चिपसेट रेडमी नोट 5 प्रो में दिया गया है। इसमें 630 चिपसेट की अपेक्षा 40 प्रतिशत तक फोन की स्पीड बढ़ जाती है,।
इसमें 4/6 जीबी रैम  के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जो इस फोन के expriance को और ज्यादा मजेदार बनता है।

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 में हमें कई तरह की बाइक,साइकिल देखने को मिली इन सबके बीच लॉन्च हुई 3000 से लेकर 7 लाख तक की साइकिल को पेश किया गया।
स्पोर्ट साइकिल बनाने वाली कंपनी स्टारकेंन ने यहाँ पर अपनी 6.9 लाख की साईकल को पेश करके सबको चौका दिया है। इसका नाम है जायंट टीसीआर एडवांस एसल मगलिया रोसा साइकिल। ये साइकिल 60 km प्रति घन्टा तक चल सकती है इसमें एडवांस्ड डिस्क प्रोपेल दिया गया है। 2017 में ये साइकिल फ्रांस में साईकल विजेता के बाद खबरों में आयी तब इसे अब तक की सबसे तेज चलने वाली साइकिल का ख़िताब मिला।

एटलस साइकिल


देश की मशहूर साइकिल कंपनी ने भी ऑटो एक्सपो में अपनी साइकिल टाइटेनियम को पेश किया जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है। पिछले 6 दशक से अपनी साइकिल का दम दिखा  एटलस ने अपनी 4 साइकिल को पेश किया इनमे टाइटेनियम,एक्वाफायर,रोर और अल्टीमेट को पेश किया गया है।
टाइटेनियम नाम की साइकिल में 30 गियर हे और यह एयरक्राफ्ट में लगने वाले मेटल से बनी है जो साइकिल को लाइट वेट बनाता है, इसके टॉप गियर इसकी स्पीड को 60-70km तक बढ़ाते हे । इसके अलावा इस साइकिल का मेटल स्क्रेच लैस है। 

हीरो साइकिल


हीरो ने भी ऑटो एक्सपो में फायर फॉक्स की दो साइकिल पेश की जो एडवेंचर राइड के लिए तैयार की गयी है इनकी कीमत 30000 से 41000 के बीच रखी गयी है।

नॉएडा ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुई ये सब साइकिल , साइकिल से राइड का शोक रखने वालों के लिए किसी तोफे से कम नहीं है। और यह जहा फ्यूल की भी बचत करती है वही आपके जनून को भी पूरा करती है।




हमारा ये आर्टिकल पढ़ने के लिए धनयवाद आप हमारे ब्लॉग को शेयर भी कर सकते है और हमें कमन्ट्स करके सुझाव भी दे सकते हे।
अस्थमा रोग में रोगी को साँस लेने में कठिनाई होती है।यह एक गंभीर व्याधि(रोग)है, अगर इसका सही समय पर उपचार ना किया जाये तो यह गंभीर रूप धारण कर रोगी मृत्यु कर देता है इसका सही समय पर उपचार व रोकथाम जरुरी है।इस रोग को Bronchial Asthma  भी कहते हैं।

इन कारणों से उत्पन अस्थमा रोग होता है--

1-अधिक धुंए में रहना इससे धुंआ फेफड़ो में जाकर रोग उत्पन करता है।
2-धूल,अधिक वायु , ठंडा पानी पीने से,अपनी शक्ति से ज्यादा व्ययाम करने से, उलटी का अधिक मात्रा में होने से, शारीर का अति दुर्बल होने से, रुक्ष अन्नपान के सेवन से, अधिक मैथुन करने से अस्थमा रोग होता है।वातज प्रकोपक कारण है।
3- अधिक ठंडे पानी में स्नान करना, दही का अधिक सेवन, दिन में अधिक सोना, तिलतेल, मछली का अधिक मात्रा में सेवन से कफज प्रकोपक कारण है।

अन्य कारण-

गले व छाती(chest ) पर चोट लगने से श्वास रोग उत्पन हो सकते है।
एनीमिया,अतिसार,ज्वर आदि रोगों में भी श्वास रोग अस्थमा उत्पन हो जाता हैं।

लक्षण --

आवाज की प्रवर्ति बदल जाती है या आवाज की ध्वनि बदल जाती है।
साँस लेने की आवाज दूर से ही सुनाई देती है।
सर दर्द, शंख प्रदेश में पीड़ा होती हैं, रोगी देर तक श्वास छोड़ता है व देर से अंदर साँस लेता है।
रोगी का मुख बार-बार सूखता हे, साँस की गति थोड़ा चलने या दौड़ने से तेज हो जाती है।
आंख लाल रहती तथा रोगी रूक-रूककर साँस लेता है।
रोगी दुर्बल हो जाता है,बहुत खांसी होती है कभी कभी रोगी खांसते - खांसते बेहोश हो जाता है।
बैठने पर रोगी को आराम मिलता है,गर्म पदार्थ के सेवन से रोगी को आराम मिलता है।
साँस लेने की अधिकता वर्षा ,शीत ऋतू एवं सुबह  के समय बढ़ जाती है।
रोगी को बोलने में कष्ट होता है,कफ के बाहर निकल जाने पर रोगी को आराम मिलता है।

अस्थमा की चिकित्सा(उपचार)--

1- रोगी को सर्वप्रथम सेंधव लवण व तिल तैल का वक्ष प्रदेश पर मर्दन(मालिश)करने के बाद स्निग्ध द्रव्यों से युक्त नाड़ी स्वेद करना चाहिए।
2-गुड़ एवं सरसो का तैल सामान मात्रा में मिलाकार 3 सप्ताह तक प्रयोग करना चाहिए।
3- शहद में विभीतक चूर्ण 10 ग्राम मिलाकार चाटने से लाभ मिलता है।
4- श्वासकुठार रस (125-250 मि.ग्रा.) शहद के साथ मिलाकार खाये।
5- विजय वटी(250-500मि.ग्रा.) गर्म पानी के साथ खायें।
6- आमलकी,अर्क, वासा,इलाइची,पिपली,कुठ में से कोई भी एक औषधि का प्रयोग कर सकते है।
7- शंख भस्म,मुक्ता पिष्टी,बलसुधा को शहद के साथ खायें।

अस्थमा(श्वास)रोग में क्या न खाए ---

आलू,भिन्डी , बेसन ,अरबी ,उड़द , मक्का , सरसो , ठंडा पानी , भैंस का दूध , दही , मछली और कंद के साग का सेवन नहीं करना चाहिए।

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

आयुर्वेद में अरोचक(भूख ना लगना) बहुत विस्तृत वर्णन मिलता है।भोजन की इच्छा ना होना ही अरुचि है।
भूख ना लगना या कम लगना।
भोजन में रुचि न होना, कम भूख लगना।
ये सब लक्षण अरुचि के है, भूख ना लगने के कारण क्या है हमें पहले इनका विचार करना चाहिए--

इन कारणों से भूख नहीं लगती है --

1- शारीरिक कारण- वात,पित्त एवं कफ का प्रकोप। त्रिदोष प्रकोप के कारण वात पित्त कफ प्रकोपक आहार एवं विहार करना।
2- मानसिक कारण- अधिक गुस्सा करना, भयभीत होना,शोक,मनोनुकूल भोजन ना मिलना या भोजन से गंध आना आदि से अरुचि की प्राप्ति होती है।

भूख बढ़ाने के लिये करे ये काम -

1- मन को खुश रखे, मुख को शुद्ध करे मुख शुद्ध करने के लिए कवल धारण करे, मुखधावन्न करे।
2- मुख धावन के लिए त्रिफला, पाठा, मुनक्का,चमेली की पत्तियों के कषाय में शहद का प्रयोग करे।
3- काला नमक ,जीरा,शक्कर,काली मिर्च को सामान मात्रा में लेकर शहद व तिल तैल मिलकर कवल(कुल्ला)करे।
4- आवंला,इलाइची,खश,पिपली,कमल एवं रक्तचंदन को सामान मात्रा में लेकर शहद व तिल तैल में मिलाकार मुख में में कुछ समय के लिए रखे।

इसके अलावा आयुर्वेदिक दवाओं का भी प्रयोग करे-

1-शुधानिधि रस,बड़वानल रस 125 से 250 mg जल के साथ सुबह और शाम के टाइम खाएं।
2- चित्रकादि वटी,गंधक वटी 250-500mg जल के साथ सुबह और शाम के टाइम जल के साथ सेवन करे।
3- शंखवटी,लवणभास्कर चूर्ण गर्म पानी से रात को सोते समय खाये और भोजन करने से पहले हिंग्वाष्टक चूर्ण को घी में मिलाकर खाये ।
4- इसके अलावा केला , अनार, हरी शाक, गाय का दूध,दही,घी, का सेवन करे ।
इन सबके सेवन से भूख बहुत जल्दी बढ़ती है और शरीर में ताकत भी आती है मनुष्य स्वस्थ रहता है ।
भूख न लगना कई कारणों से हो जाता है अगर इंसान बीमार रहता है तब भी भूख कम लगती है , इसके अलावा आज कल की बिजी जीवनशैली में व्ययाम ना करना ,काफी समय तक एक स्थान पर बैठे रहना,फैट वाली चीजों का अधिक सेवन,फ़ास्ट फ़ूड का सेवन आदि सब अरुचि के कारण है।स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से व्ययाम करे और पौष्टिक भोजन का सेवन करे।

मंगलवार, 23 जनवरी 2018

वाट्सएप पर पोस्ट करे इंस्टाग्राम की स्टोरीज

आप जल्द ही अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने वाट्सअप स्टैट्स के तौर पर पोस्ट कर सकेंगे।
इस नए फीचर से वट्सअप यूजर को वाट्सएप पर फोटो,विडियो और जिफ के रूप मै स्टेटस को पोस्ट कर सकेंगे,ये स्टेट्स 24 घण्टे के बाद अपने आप ही डिलीट हो जायेगा ।
वाट्सअप स्टेटस के तौर पर पोस्ट की गयी इंस्टाग्राम स्टोरी भी अन्य वाट्सअप मैसेज की तरह इंक्रेप्टेड होगी।
हाल ही में फेसबुक के सीओ ने घोषणा की थी की रोजाना दुनिया भर में इंस्टाग्राम स्टोरीज़ और वाट्सअप स्टेट्स को 30 करोड़ यूजर इस्तेमाल करते हैं।


           गैलेक्सी टैब ए 7.0  ( 2018 )


सैमसंग ने नया टैब गैलेक्सी ए 7.0 (2018) लॉन्च किया है
इसमें 7 इंच डब्लूएक्सजीए (1280×800 पिक्सल) टीएफटी 
डिस्प्ले दिया गया है। जो गेमिंग और मूवीज देखने के शौकीन लोगो के लिए काफी अच्छा है,।
इसमें 1.5 गीगाहर्टज क्वाड-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल इनबिल्ट स्टोरज दी गयी है, इसकी स्टोरज का आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 200 जीबी तक बढ़ा सकते है।
इसमें 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
इसकी बैटरी 4000 mah  की दी गयी है। कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें वाइ फाई 802.11 बी/जी/एन, वाईफाई डायरेक्ट , ब्लूटूथ 4.0 ,जीपीएस ,एफ एम रेडियो,  वोल्ट और ग्लोनास जैसे फीचर दिए गए हैं।
मेरे हिसाब से सैमसंग ने इसका प्रोसेसर थोड़ा कमजोर रखा है । जबकि बैटरी काफी अच्छी है और कैमरा भी ठीक है अब देखना ये हे इसका प्राइज क्या होगा ।

आपको ये केसा लगा आप मुझे कमैंट्स करे और बताये धन्यवाद।।।😀

सोमवार, 22 जनवरी 2018

दिन की शुरुवात कैसे करे --

स्वस्थ पुरुष आयु की रक्षा के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त ( 4-5 बजे) उठना चाहिए।
दिनचर्या , या आचरण दो तरह का होता है स्वस्थ के लिए स्वस्थव्रत एवं रोगी के लिए आतुरव्रत।
स्वस्थ्य के लिए
सबसे पहले सुबह जल्दी उठना चाहिए।

सबसे पहले उठते ही शारीर की चिंता करनी चाहिए जिसमें भोजन की जीर्णा जीर्ण का निरूपण हो,
यानि भोजन अच्छे से पच गया हो उसके बाद मल का त्याग करना चाहिए। मल त्याग करने के बाद  दन्तवन (टूथ ब्रश ) करना चाहिये ।
इससे दांतो की सफाई अच्छे से हो जाती हैं।
इसके बाद मुख को पानी से कुल्ला करके अच्छे से साफ़ करले । भोजन के बाद भी दंत्ववन ( टूथ ब्रश ) करने का विधान आयुर्वेद में बताया गया है। इससे दांतो की सफाई रहती है और कोई भी दन्त रोग, मुख रोग नहीं होता है।

दातुन टूथ ब्रश किसे नहीं करना चाहिए--

वमन रोगी, खांसी का रोगी,ज्वर ( बुखार ) रोगी दातुन ना करे ऐसा आयुर्वेद में बताया गया है।

आँखों के लिए अंजन प्रयोग--

नित्य प्रतिदिन आँखों में सोविराअंजन लगाना हितकारी होता है इसे लगाये।
 आँख की रोशनी तेज हो इसके लिए कफ़ के भय से बचने के लिए सात रात में एक बार आँखों में रसांजन का प्रयोग करना चहिये।

इसके बाद नस्य ,  धूमपान, यथासमय करे।

शरीर को पुष्ट और युवा बनाने के लिए--


प्रतिदिन शरीर पर तेल मालिश करनी चाहिए, इससे बुढ़ापा, थकान और वायु नष्ट होती है।
दृस्टि निर्मल होती है शरीर पुष्ट होता है; आयु बढ़ती है; नींद अच्छी आती है और त्वचा तथा झुर्रिया-रहित एवं शरीर बलवान बनता है।
तेल की मालिश को शिर, कान और पैरों पर जरूर करना चाहिये।

अभ्यंग ( मालिश ) का निषेध --

कफ से पीड़ित व्यक्ति को तथा वमन-विरेचन से जिसने शरीर का शोधन किया हो उसे अभ्यंग (मालिश) नहीं करना चाहिये।

व्ययाम --

व्ययाम करने से शरीर में लघुता , कार्य करने में सामर्थ्य और पाचन शक्ति बढ़ती है और फैट (मेद ) कम होता है
व्ययाम से शरीर के अंग मजबूत होते है।

व्ययाम में क्या करे --

*दौड़ना या टहलना, ।
*खेलना।
*दण्ड - बैठक, और हाथ पैरो नियमित एवं व्यवस्थित प्रसारण-आंकुचन ( योगा और परेड ) ,आसन प्राणायाम आदि को करना चाहिये। ये हमें अपने दिन का अलग से समय निकाल कर करना चाहिए । सुबह का व्ययाम करना चाहिए, व्ययाम अपनी शक्ति के अनुसार करना चाहिए।

स्नान कर्म --

स्नान करना मल ( त्वचा का मल ), साफ होता है, थकान को दूर करने वाला होता है,
आयुवर्धक होता , ऊर्जा को बढ़ाने वाला होता और बलदायक होता है।
खाज खूजली से बचता है, और पसीना को साफ़ करता है पियास, दाह और पाप को दूर करने वाला होता है। इसलिए रोज स्नान( नहाना ) चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है।  

शनिवार, 20 जनवरी 2018

                 नोकिया 6 (2018) 

नोकिया मोबाइल बनाने वाली HMD Global ने नोकिया 6 चीन में लॉन्च कर दिया है।
यह पिछले साल लॉन्च हुए मिड रेंज स्मार्टफोन नोकिया 6 का अपग्रेड वेरिएंट है।
इसमें 5.5 इंच फुल Hd आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले हैं।
इसमें स्नैपड्रेगन 630 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम ,32 जीबी स्टोरेज हैं।
फ़ोन में 16 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सल का 
Fornt कैमरा दिया गया हैं।
बेटरी 3000 एमएएच की दी गयी है।


            टीवी सुनेगा आपकी हर बात

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 9 जनवरी से अमेरिका के लॉस वेगास में शुरू होने वाले इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2018 में आर्टिफीसियल intelligence पर आधारित आवाज से चलने वाला टेलीविजन पेश करेगी, जिसमे ओएलइडी टीवी थिनक्यु और सुपर अल्ट्रा HD थिनक्यू शामिल है।
कंपनी प्रीमियम टीवी के 2018 ऐडीसन का खुलासा करेगी।
नयी टीवी डीपथिन क्यू में गुगल अस्सिस्टेंट भी होगा,जिसमे आवाज से टीवी चलाना या इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स टेक्नोलॉजी से चलने वाले अन्य होम अप्लाएसेज को जोड़ना शामिल हैं।

बुधवार, 17 जनवरी 2018

      आयुर्वेद के अनुसार स्वस्थ जीवन 

       ओ३म्


*कुछ उपयोगी बातें*


*(1)* वेद में कहा है:-

*अभ्यञ्जनं सुरभि सा समृद्धिः।-(अथर्व० ६/१२४/३)*

तैल मालिश करना,अंजन=सुरमा लगाना तथा सुगन्धित द्रव्यों का प्रयोग करना समृद्धि का कारण है।

सुश्रुत के चिकित्सा -स्थान में लिखा है-
*जलसिक्तस्य वर्द्धन्ते यथा मूलेंऽकुरास्तरोः।*
*तथा धातुविवृद्धिर्हि स्नेहसिक्तस्य जायते ।।*

*अर्थ:-*जैसे वृक्ष की जड़ में पानी देने से उसके डाली और पत्तों के अंकुर बढ़ते हैं तथा वृक्ष पुष्ट हो जाता है ,इसी प्रकार तेल मालिश से रस,रक्त,माँस आदि धातुओं की वृद्धि होकर मनुष्य का शरीर पुष्ट और सुन्दर हो जाता है।

*(2)* महर्षि चरक ने स्नान के निम्न लाभ बतलाये हैं:-
*पवित्रं वृष्यमायुष्यं श्रमस्वेदमलापहम् ।*
*शरीरबलसंधानं स्नानमोजस्करं परम् ।।-(चरक सूत्र० ५/९२)*

*अर्थ:-*स्नान करना शरीर को पवित्र करता है,आयु को बढ़ाता है,थकावट तथा पसीने और मैल को दूर करता है,शारीरिक बल को बढ़ाता है और ओज उत्पन्न करता है।

स्नान सदैव ठंड़े जल से ही करना चाहिये।बहुत विवश होने पर ही गर्म जल का उपयोग करना चाहिये।सिर पर तो प्रत्येक दशा में शीतल जल ही डालना चाहिये।

महर्षि बाग्भट्ट ने स्पष्ट बताया है कि -
"गर्म जल से सिर धोने से नेत्रों की ज्योति कम हो जाती है,केश निर्बल हो जाते हैं और मष्तिष्क को बहुत हानि पहुँचती है।"

स्नान के सम्बन्ध में महर्षि मनु के इस आदेश को सदा स्मरण रखना चाहिये-
*न स्नानमाचरेद् भुक्त्वा नातुरो न महानिशि।*
*न वासोभिः सहाजस्रं नाविज्ञाते जलाशये ।।-(मनु० ४/१२९)*

*अर्थ:-*भोजन करके,रुग्ण अवस्था में(बिमारी में),मध्यरात्रि में,कपड़ों के साथ और अविज्ञात(जिसके विषय में कुछ ज्ञान न हो),ऐसे जलाशय में स्नान नहीं करना चाहिये।

*(3)* 'चरक संहिता' में लिखा है कि नेत्रों के लिए किसी उत्तम सुर्मे का प्रतिदिन प्रयोग करना चाहिये।(मुरारी ब्रदर्स,कमला नगर,दिल्ली द्वारा निर्मित 'भीमसेनी काजल' और 'नाग ज्योति' सुर्मा आंखों के लिए बहुत लाभदायक है।)

*(4) व्यायाम:-*महर्षि चरक ने व्यायाम के गुणों का वर्णन करते हुए लिखा है:-
*लाघवं कर्मसामर्थ्यं स्थैर्यं क्लेशसहिष्णुता ।*
*दोषक्षयोऽग्निवृद्धिश्च व्यायामादुपजायते ।।-(चरक सूत्र० ७/३२)*

*अर्थ:-*व्यायाम से शरीर में हल्कापन,कर्म करने का सामर्थ्य ,स्थिरता और क्लेश सहने की शक्ति बढ़ती है; शरीर के दोषों का नाश होता है और जठराग्नि की वृद्धि होती है।

'भाव प्रकाश' में कहा है:-

*व्यायाम दृढगात्रस्य व्याधिर्नास्ति कदाचन ।*
*विरुद्धं वा विदग्धं वा भुक्तं शीघ्रं विपच्यते ।।*

*अर्थात्―*व्यायाम के द्वारा शरीर के सुदृढ़ होने से कोई रोग नहीं होता।शरीर रोग-प्रूफ बन जाता है।व्यायामी मनुष्य को विरुद्ध अन्न,अर्थात् अच्छी प्रकार न पचने वाला अन्न भी शीघ्र पच जाता है।

यौगिक व्यायाम में दोहरा लाभ है।एक और आसनों से शरीर बलिष्ठ व रोगरहित बनता है तो दूसरी और आत्मिक उन्नति भी होती है।

*(5) भोजन:-*भोजन के साथ जल पीने के सम्बन्ध में आयुर्वेद के ग्रन्थों में लिखा है:-

*अत्यम्बुपानान्न विपच्यतऽन्नमनम्बुपानाच्च स एव दोषः ।*
*तक्ष्मान्नरो वह्यिविवर्धनाय मुहुर्मुहुर्वारिपिबेदभूरि ।।-(भावप्रकाश)*

*अर्थ:-*भोजन करते हुए बहुत अधिक जल पीने से अन्न नहीं पचता और बिल्कुल जल न पीने से भी भोजन का ठीक पाक नहीं होता।जठराग्नि को प्रदीप्त रखने के लिए मनुष्य को (भोजन के बीच में) बार-बार थोड़ा-२ जल पीना चाहिये।

*(6) मूत्रं नोत्तिष्ठिता कार्यम् ।-(महा० अनु० १०४)*
खड़े होकर पेशाब नहीं करना चाहिये।
नोट-अटैक के कारणों में एक बड़ा कारण खड़े होकर पेशाब करना है।

*(7) न नक्तं दधि भुञ्जीत ।-(चरक० सूत्र० ८/२०)*
रात्रि में दहीं नहीं खानी चाहिये।

*(8) आर्द्रपादस्तु भुञ्जानो वर्षाणां जीवते शतम् ।-(महाभारत अनु० १०४/६२)*

पैरों को भिगोकर (पैर धोकर) भोजन करने वाला मनुष्य सौ वर्ष तक जीवित रहता है।(अतः पैर धोकर भोजन करना चाहिये) ।

*(9) न जातु त्वमिति ब्रूयादापन्नोऽपि महत्तरम् ।*
*त्वंकारो वा वधं वेति विद्वत्सु न विशिष्यते।।-(महाभारत अनु० १६२/५२)*

*अर्थ:-*बड़े से बड़ा संकट पड़ने पर भी वृद्ध पुरुषों के प्रति 'तू' या 'तुम' शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिये।किसी को 'तू' कहकर पुकारना अथवा उसका वध कर देना-इन दोनों बातों में विद्वान लोग कोई अंतर नहीं समझते।

*(10) उदक्शिरा न स्वपेत तथा प्रत्यक्शिरा न च ।*
*प्राक्शिरस्तु स्वपेद्विद्वानथवा दक्षिणाशिराः ।।-(महाभारत अनु० १०४/४८)*

*अर्थ:-*उत्तर और पश्चिम की और सिर करके न सोये।विद्वान मनुष्य को पूर्व या दक्षिण की और सिर करके सोना चाहिये।(ऐसा करने से आयु बढ़ती है)

*(11) षड् दोषा पुरुषेणेह हातव्या भूतिमिच्छता ।*
*निन्द्रा तन्द्रा भयं क्रोध आलस्यं दीर्घसूत्रता ।।-(विदुरनी० १/८३)*

ऐश्वर्य चाहने वाले मनुष्य को इस संसार में निम्न छह दोष छोड़ देने चाहिये-
१.बहुत अधिक सोना,२.ऊँघते रहना,३.भयभीत होना,४.क्रोध करना,५.आलस्य ,और ६.कार्यों को देरी से करना,एक घण्टे के कार्य में चार घण्टे लगाना।

(12) रात्रि में सदैव बायीं करवट सोना चाहिये।इससे आयु बढ़ती है।



मंगलवार, 16 जनवरी 2018

मैप माय फिटनेस-

यह रनिंग , साईकलइंग, वाकिंग, जिम वर्कआउट, योग जैसी 600 से अधिक एक्टिविटीज को कवर करता है। इसकी मदद से सभी तरह के excerise को ट्रैक कर सकते हैं। यहाँ ऑडियो फ़ीडबैक की सुविधा है,जिसमे डिस्टेन्स , केलोरी आदि के लिए ऑडियो फीडबैक को custmize करने की सुविधा भी दी गयी है।यहाँ अपने आस पास के रनिंग रुट को सर्च भी कर सकते हैं और शेयर भी।यह एंड्राइड और ios दोनों डिवाइस को सपोर्ट करता है।

जेफिट:वर्कआउट ट्रैकर-

यह एक तरह का वर्कआउट और पर्सनल ट्रेनर है। आपने चाहे अभी excersice करना सुरु किया हे या प्रोफेसनल बॉडीबिल्डर या wightlifter है, हर तरह के लोगो के लिए यहाँ पर excersice मौजूद है। इसमें 300 से ज्यादा excersice के बारे में बताया गया है। exercise से सम्बंधित पिक्चर और वीडिओज़ देख सकते हैं।

अच्छी बात यह है कि अपनी सुविधा के अनुसार इससे exercise को चुन सकते हैं।


          महिलाओं के वर्कआउट ऐप 

फीमेल डेली वर्कआउट --
इसे खासकर महिलाओं की फिटनेस को ध्यान में रखकर बनया गया है। यहाँ फिटनेस को हासिल के लिए तीन तरह के प्रोग्राम है।
1 - एब्स वर्कआउट
2 - चेस्ट एंड आर्म्स वर्कआउट
3 - लेग्स एंड बट्स वर्कआउट
अलग -अलग exercise के लिए बेहतरीन एनिमेटेड designs डिटेल्स के साथ दिए गए है। इसमें 20 से अधिक तरह के वर्कआउट है। exercise करने के दौरान vioce gide भी मिलेगी। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

          

            वुमेन वर्कआउट - होम जिम कार्डियो -

इसमें 180 से अधिक exercise के वीडियोस है। जो खासकर महिलाओं को ध्यान में रखकर ही design किये गए हैं । वीडिओज़ की कवालिटी भी अच्छी हैं।
फ्लेक्ससिबल वर्कआउट  में अपने गोल और वैट लोस  के लिए टाइम सेट कर सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान कोई exercise अनफिट लगे , तो उसे स्किप भी कर सकते हैं। इसमें वेट लॉस के लिए resistance, flexibility और एरोबिक कार्डियो से जुड़े exercise दिए गये हैं। इसके अलावा लंग्स एंड वन लेग , जंपिंग, नी-रन , विंडमिल, लेग स्विंग, चेस्ट चेयर डिप्स आदि exercise भी दिए गये हैं।
यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।

शनिवार, 13 जनवरी 2018

ऑडिओबुक्स 


अगर किताबों को पढ़ने की बजाय सुनना चाहते है,तो ऑडिबल डॉट कॉम के इस एप को डाउनलोड कर सकते है।यहाँ से नई रिलीज़ होने वाली बुक,बेस्ट सेलर बुक,साइंस फिक्सन, रोमांस आदि को अपने एंड्राइड डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते है। इसे एजुकेशन और लर्निग टूल्स की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।अगर किसी को पढ़ने में परेशानी होती है, तो ये ऐप उनके लिए भी काफी अच्छी है। यहाँ पर 30 दिनों का फ्री ट्रायल उपलब्ध है।

लिब्रिवोक्स

ऑडियो बुक सुनने के लिए यहाँ भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है।यहाँ से किताबों को डाउनलोड कर सुना जा सकता है।
यह फ्री है इस वजह से आपको यहाँ नई बेस्ट सेलर बुक्स नही मिल पाएगी । वैसे यहाँ पर कई किताबें काफी अच्छी है, जिन पर कॉपीराइट की कोई समस्या नही है।
लिब्रिवोक्स आपको ऑडियो बुक्स डाउनलोड करने का ऑप्शन भी देता है। इसका इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन पर भी कर सकते है।

बुकट्रैक

आप किताब पढ़ते समय मूवी जैसा अनुभव चाहिए तो बुक ट्रैक ऐप डाउनलोड कर सकते है।इसमें साउण्ड इफ़ेक्ट को जोड़ा गया है।यह आवाज़ परिस्थिति के अनुसार बदलती रहती है।उदहारण के तौर पर अगर ई बुक में कोई करेक्टर डोर नोकिंग की आवाज सुनाई देगी। इतना ही नही,अगर ई बुक में किसी करेक्टर का सीन आउटडोर का है।तो आपको पक्षियों की आवाज़ सुनाई देगी।
यहाँ अपने पढ़ने की स्पीड को एडजस्ट कर सकते है,ताकि आपको सही समय पर सही साउंड सुनाई दे।यहाँ हजारों की संख्या में ई-बुक्स पढ़ सकते है।हेडफोन के साथ किताबें पढ़ने का नया एहसास होगा । 

शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

अब आधार एवं मोबाइल सिम कार्ड रि-वेरीफेकेशन प्रक्रिया और आसान हो गई है।सभी टेलीकॉम subuscriber सिर्फ एक नम्बर पर कॉल करके अपने सभी मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते है।ग्राहक आईवईआर सेवा का इस्तेमाल करके अपने घर पर से ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकता है।

कैसे करे लिंक

1- किसी भी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के ग्राहकों को आधार से अपने मोबाइल नम्बर को रि- वेरीफेकेशन करने के लिए अपने फोन से टोल फ्री नंबर 14546 पर डायल करना है। इस नम्बर पर डायल करने के बाद हिंदी और इंग्लिश के विकल्प को चुनने के लिए कहा जायेगा।

2- उसके बाद अपने फोन के कीपैड से 1 नम्बर को दबाकर आधार ओर मोबाइल नम्बर को लिंक करने के लिए मंजूरी देनी होगी।इसके बाद अपना आधार नम्बर डालकर कीपैड से एक नम्बर को दबाकर कंफर्म करना होगा।

3- फिर आपके regesterad मोबाइल नम्बर पर otp भेजा जाएगा। otp को अपने फोन में एंटर करे।इसके बाद मोबाइल ऑपरेटर आपकी मंजूरी लेकर यूआईडीएआई के डेटाबेस से आपका नाम ,फ़ोटो ओर जन्मतिथि जैसी जानकारी को मिलाएगा।

4 - आपका नम्बर जांचने के लिए आईवीआर आपके नंबर की अंतिम चार डिजिट भेजकर कंफेरमेशन मांगेगा । अगर नंबर सही है तो आपको SMS के जरिये otp भेजा जाएगा।

5- अब एक नंबर दबाकर आधार ओर मोबाइल नंबर की री-वेरीफेकेशन प्रक्रिया पूरी कर दे।
अगर आपके पास दूसरा नंबर है तो 2 नंबर को दबाये।इसके बाद आईवीआर